Kanpur News: कंट्रोल रूम में मैसेज जाते ही अगले स्टेशन पर फुल होगा टैंक
कानपुर (ब्यूरो)। पैसेंजर्स को अब खासकर गर्मी के मौसम में जर्नी के दौरान ट्रेन में पानी की समस्या फेस नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड ट्रेन के कोचों में वाटर लेवल इंडीकेटर &अलर्ट सिस्टम&य लगा रहा है। जोकि ट्रेन के वॉटर टैंक में पानी के कम होते ही कंट्रोल रूम के माध्यम से ट्रेन के आने वाले अगले स्टेशन पर अलर्ट मैसेज भेज देगा। जिससे बाद उसमें पानी भर दिया जाएगा। इसका ट्रायल भी शुरू किया जा चुका है।
वाटर लेवल इंडीकेटर डिवाइसरेलवे आफिसर्स के मुताबिक गर्मी के मौसम में ट्रेन के कोचों में पानी खत्म होने की शिकायत सबसे अधिक कंट्रोल रूम के माध्यम से आती है। इस समस्या से पैसेंजर्स को राहत दिलाने के लिए रेलवे ट्रेन के कोचों में वाटर लेवल इंडीकेटर डिवाइस लगा रहा है। जिसमें कोच में लगे पानी के टैंक के नीचे एक वाटर लेवल सेंसर एवं अरड्यूनो यूनो माइक्रोकंट्रोलर आधारित कंट्रोल सिस्टम जीएसएम तथा जीपीएस मॉड्यूल का उपयोग करके कोच के अंदर अलर्ट यूनिट लगाई गई है।
ग्रीन, येलो व रेड लाइट जलेगीरेलवे आफिसर्स के मुताबिक चलती हुई ट्रेन में टंकी में पानी भरा हुआ है, तो इस यूनिट में टंकी में पानी भर जाने का संदेश हरा एलईडी में शो करेगा। टैंक में पानी का लेवल 50 परसेंट तक पहुँचने पर डिस्प्ले पर येलो बत्ती एलईडी शो होने के साथ कंट्रोल में मैसेज चला जाएगा। जीपीएस कोऑर्डिनेट के माध्यम से ट्रेन की लोकेशन भी गूगल मैप से मिल जाएगा। जिसके बाद ट्रेन के आते ही रेलवे स्टॉफ उसमें पानी भर देगा।