Kanpur Crime News: आठ महीने पहले की थी हत्या, आरोपी अरेस्ट
कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू में आठ महीने पहले अवैध संबंधों में बाधक बने पति की महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम आश्रम में सेवादार बनकर छिपे हुए थे। हत्यारोपियों के मोबाइल ऑन करने के बाद सर्विलांस टीम ने उन्हें लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।
देवर से हो गए थे संबंधडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए बताया कि मूलरूप से लखीमपुर जनपद के कुडऱीरूप निवासी 45 साल के ट्रक चालक दिनेश अवस्थी दो साल से बिधनू के खेरसा गांव में रह रहे थे। एक साल पहले उसने सीतापुर की पूनम उर्फ गुडिय़ा से लव मैरिज की थी। जिसके बाद से वह पूनम और भाई मनोज के साथ एक ही मकान में रह रहे थे। इस दौरान पूनम के अपने देवर मनोज से प्रेम संबंध हो गये थे। एक दिन दिनेश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो काफी विवाद हुआ।
ऐसे रची साजिश24 अप्रैल की रात पूनम ने देवर मनोज के साथ पति के हत्या की साजिश रची और देर रात चाकू से गोदकर दिनेश की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के हाथ-पैर बांधकर गांव के एक तालाब में फेंक दिया था। 26 अप्रैल को जब शव उतराता दिखा तो मनोज ने उसे दबाने की कोशिश की। इस पर स्थानीय लोगों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पड़ोसियों से मिले मोबाइल नंबर से छोटे भाई मयानंद को सूचना दी तो उसने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।