Kanpur News:उत्तर -पश्चिम की सर्द हवा का बहना अभी तक नहीं हुआ शुरू
कानपुर (ब्यूरो)। नवंबर का पहला वीक बीतने के बावजूद इस बार मौसम से दिन की गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। इसकी वजह उत्तर -पश्चिम से बहने वाली सर्द हवा का नहीं आना है दूसरी ओर ला-नीना का समुद्री सिस्टम भी पूर्वानुमान से पिछड़ गया है। इससे अभी कम से कम एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।
मौसम का मिजाज इस बार बदला हुआ है। दीपावली के अगले दिन मौसम में हल्की सर्दी बढ़ी थी और नाइट टेम्प्रेचर गिरकर एक नवंबर की रात में 14 .6 डिग्री पर पहुंच गया था। पांच नवंबर को डे टेम्प्रेचर 31.4 डिग्री पहुंच गया। इसकी वजह उत्तर -पश्चिम से बहने वाली हवा रही जो अपनी साथ सर्दी लेकर आ रही थी लेकिन पिछले दो दिन से मौसम में गर्मी बढ़ गई है। दिन में धूप बर्दाश्त से बाहर है और कमरों में भी पंखा चलाना पड़ रहा है।
मौसम विशेषज्ञ डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस बार ला - नीना का मौसम असर दिखना था लेकिन सभी पूर्वानुमान गलत हो रहे हैं। अक्तूबर में भी दिन का औसत तापमान सामान्य से अधिक रहा और उत्तर-पूर्वी हवा भी नहीं चल रही है। उत्तर -पश्चिम हवा से अधिक वेग पूर्व-उत्तर से आने वाली हवा का है। जब तक यह हवा कमजोर नहीं होगी तब तक सर्द हवा इधर नहीं आएंगी। अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
क्या है ला नीना प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा पर समुद्र का तापमान जब सामान्य से कम होने लगता है तो इस घटना को ला नीना असर कहते हैं। यह स्थितियां नवंबर से जनवरी तक बन जाती हैं। इस बार ला-नीना के सितंबर से ही सक्रिय होने का अनुमान था लेकिन अब नवंबर में भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं।