गंगा का किनारा होगा हरा-भरा
पीएम हो सकते हैं शामिल, गंगा यात्रा की तैयारियों के लिए नोडल बनाए गए नगर निगम और पंचायती राज विभाग
-गंगा किनारे 40 गांवों में स्पोर्ट्स ग्राउंड, तालाब और 500 मीटर के दायरे में लगाए जाएंगे घने पौधे kanpur@inext.co.inKANPUR : गंगा का किनारा अब हरियाली से लबरेज होगा। इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। गंगा के 500 मीटर के दायरे में वैज्ञानिक तकनीक के जरिए पौधों को रोपा जाएगा। इसमें 3 कैटेगिरी के पौधे शामिल किए जाएंगे। अर्जुन के पेड़, बॉस के पेड़, रात की रानी, बेला और बेहद आकर्षक फूलों के पौधों को भी लगवाया जाएगा। डीएम डा। ब्रह्म देव राम तिवारी ने विकास भवन में आयोजित मीटिंग में गंगा यात्रा को लेकर तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। रूरल एरियाज में पंचायती राज विभाग और सिटी में नगर निगम को नोडल अप्वॉइंट किया। इस योजना के तहत 40 गांवों में स्पोर्ट्स ग्राउंड, गंगा तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए गांवों का ब्यूटीफिकेशन भी किया जाएगा।
पौधारोपण का होगा वेिरफिकेशनसिटी में बड़े पैमाने पर रोपे गए पौधों की क्या स्थिति है, इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। कमेटी में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आईएएस साईं तेजा, डीएफओ, डीसी मनरेगा और गंगा संरक्षण के 3 संगठन शामिल किए जाएंगे। 15 दिन में सभी विभागों को रिपोर्ट डीएम को सौंपनी होगी। पालीथिन फ्री हो चुके गांवों का फिर से वेरिफिकेशन होगा और किसानों को जागरुक किया जाएगा। मीटिंग में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, सीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।