वेडनेसडे देर रात तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश हुई. इससे डे और नाइट टेम्प्रेचर दोनों ही गिर गए. दिन का टेम्प्रेचर तो 39.2 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि नॉर्मल 1.2 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा. पिछले 26 दिनों बाद ये पहला मौका रहा जब दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्र्री सेल्सियस से कम और नॉर्मल से नीचे पहुंचा है.


कानपुर (ब्यूरो)। वेडनेसडे देर रात तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश हुई। इससे डे और नाइट टेम्प्रेचर दोनों ही गिर गए। दिन का टेम्प्रेचर तो 39.2 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि नॉर्मल 1.2 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। पिछले 26 दिनों बाद ये पहला मौका रहा जब दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्र्री सेल्सियस से कम और नॉर्मल से नीचे पहुंचा है।

मौसम में बदलावपिछले महीने से ही कानपुराइट्स को जबरदस्त हीटवेव का सामना करना पड़ रहा था। डे टेम्प्रेचर 47 डिग्र्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। कई दिनों तक लगातार मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45 डिग्र्री सेल्सियस के पार बना रहा। नाइट टेम्प्रेचर भी लगातार नॉर्मल से अधिक बने रहने से लोग बेहाल थे। वेडनेसडे की देर रात मौसम ने करवट ली। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक देर रात तेज हवाओं के बीच 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी और छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। गर्मी से राहत रहेगी।डॉ.एसएन सुनील पांडेय, वेदर एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive