Kanpur News: आधे से ज्यादा खेल बारिश में धुलने के बाद भी टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
कानपुर (ब्यूरो)। 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच के अंतिम दिन ट्यूसडे को इंडिया टीम की दूसरी पारी में टी 20 की क्षलक देखने को मिली। इंडिया टीम ने दूसरी पारी में 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 98 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत की अपने घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है, जिसका सिलसिला 2013 में शुरू हुआ था। भारत की अपने टेस्ट इतिहास में यह 180वीं जीत है और वह सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोडक़र चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा को ट्राफी दी, जिसके बाद टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाया।
लंच तक सिमटी बांग्लादेश
दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी में इंडियन टीम के बॉलर्स ने शानदार बालिंग का नजारा पेश करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम लंच से पहले 146 रन पर आउट कर दी। अब भारत को मैच जीतने के लिए 95 रनों की जरूरत थी। बांग्लादेश की ओर से पांचवें दिन सर्वाधिक रन मुश्तिफिकुर रहीम 37 रन ने बनाए, जबकि भारत की ओर से बॉलर जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा, आर। अश्विन ने तीन-तीन विकेट, तो आकाशदीप ने एक को आउट किया।
पांचवे दिन दर्शको इंडिया टीम ने दर्शकों को बालिंग और बैटिंग से खुश कर दिया। बेहतरीन बालिंग कर जहां बांग्लादेश को 146 पर आलआउट कर दिया। वहीं, खुद के टारगेट को पूरा करने के लिए टी 20 फार्मेट में ताबड़तोड़ बैटिंग करके दर्शकों की तालियों को बटोरा। मैच में बांग्लादेश के विकेट और इंडिया के शाट्स पर जमकर तालियां बजीं। बांग्लादेश की पारी में 23.1 ओवर में जैसे ही जडेजा ने डीप लेग से थ्रो किया, जो सीधे स्टंप पर लगा। इसके लगते ही विकेटकीपर ऋषभ पंत उछलकर दूसरी ओर हुए। एक ओर रोहित शर्मा ने ताली बजाकर जड़ेजा की तारीफ की तो दूसरी ओर दर्शक भी खुद को इस पल से अछूता नहीं रख सके और जमकर शोर मचाते हुए जड़ेजा-जड़ेजा चिल्लाने लगे। इस समय पूरे स्टेडियम में तालियों की गूंज सुनाई दी।
अश्विन मैन आफ द सीरिज
कानपुर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पिनर आर अश्विन को मैन आफ द सीरिज और यशस्वी जायसवाल को मैन आफ द मैच चुना गया। अश्विन ने सीरीज में खेले गए दो मैच में 114 रन के साथ 11 विकेट हासिल किए। वहीं, यशस्वी ने ग्रीनपार्क टेस्ट की पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर टीम को अहम मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाई।
गल्र्स, सी-स्टॉल, सी-बालकनी, ई- पब्लिक में भी सुबह से उत्साह देखने मिला। दर्शक भोंपू, झंडा लेकर पहुंचे और हूटिंग का मौका नहीं छोड़ा.आर अश्विन ने दिन का पहला विकेट लिया, तो हर कोई झूम उठा। इसके बाद जब-जब विकेट गिरा, तो उत्साह कई गुना हो होता दिखा। जब समय बांग्लादेश बैटिंग कर रही थी। हर अच्छी गेंद पर ढोल बजा। आवाज आई-वी वांट विकेट।