-माघ पूर्णिमा स्नान के चलते टेनरियों को बंदी के आदेश, तय डेट से 2 दिन पहले बंद करनी होंगी टेनरी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : उत्तरा पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले माघ मेले और माघ स्नान पर्व की शुरुआत इस बार 10 जनवरी से होगी। स्नान से पहले गंगा को मैला होने से बचाने के लिए सभी 256 टेनरियों को फिर से बंद किया जाएगा। यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रोस्टर के मुताबिक तय स्नान डेट के 2 दिन पहले टेनरियों को काम बंद करना होगा। 10 से 21 फरवरी तक टेनरियों को कुल 18 दिन बंदी की मार झेलनी पड़ेगी। यूपीपीसीबी के आरओ डा। एसबी फ्रैंकलिन के मुताबिक तय रोस्टर के मुताबिक टेनरियों को बंद किया जाएगा। इस दौरान टेनरियों की चेकिंग के लिए टीम भी बनाई जाएगी, ताकि बंदी को सुनिश्चित किया जा सके। डीएम ने भी इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं।

इन डेट्स में बंद रहेंगी टेनरीज

पौष पूर्णिमा- 10 जनवरी

मकर संक्त्रांति- 15 जनवरी

मौनी अमावस्या- 24 जनवरी

वसंत पंचमी- 30 जनवरी

माघी पूर्णिमा- 9 फरवरी

महाशिवरात्रि- 21 फरवरी

Posted By: Inextlive