27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को लेकर वेडनसडे ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश की टीम ने प्रैक्टिस करके अपनी तैयारी और मैदान के मिजाज को समझा. बांग्लादेश टीम के प्रैक्टिस सेशन में खासतौर पर स्पिनर्स को खेलने को लेकर काफी फोकस रहा. पहले टेस्ट में भी तीन स्पिनरों के साथ उतरी मेहमान टीम दूसरे मैच में भी इसी क्रम को बरकरार रखती हुई दिख रही है.

कानपुर (ब्यूरो)। 27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को लेकर वेडनसडे ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश की टीम ने प्रैक्टिस करके अपनी तैयारी और मैदान के मिजाज को समझा। बांग्लादेश टीम के प्रैक्टिस सेशन में खासतौर पर स्पिनर्स को खेलने को लेकर काफी फोकस रहा। पहले टेस्ट में भी तीन स्पिनरों के साथ उतरी मेहमान टीम दूसरे मैच में भी इसी क्रम को बरकरार रखती हुई दिख रही है। बांग्लादेश की टीम ने सुबह 9.30 तो वहीं, इंडिया टीम ने दोपहर 01.30 बजे से अपनी प्रैक्टिस को शुरू किया।

वार्मअप कर किया तैयार
सुबह 9.30 बजे अभ्यास करने पहुंची बांग्लादेश की टीम के प्लेयर्स ने सबसे पहले यहां वार्मअप कर खुद को तैयार किया। इसके बाद थ्रो व कैच की पै्रक्टिस की। जहां जमकर पसीना बहाने के बाद खिलाड़ी नेट्स पर खुद को तैयार करने में जुटे थे। वहीं, नेट्स पर सबसे पहले विकेटकीपर बैट्समैन लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने बैट से शॉट लगाए। बालिंग में नईम हसन और नाहिद ने गेंदबाजी करके ग्रीनपार्क की पिच को समझा.बालिंग कोच आंद्रे एडम की देखरेख में तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, हसन मसूद ने जमकर पसीना बहाया। वहीं, बैटिंग में मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नजमुल हसन शांतो ने डिफेंस और लंबे लंबे शॉट लगाए।

फुटबाल खेलने के बाद थामा बैट
दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। कैप्टन रोहित शर्मा ने नेट्स में तकरीबन आधे घंटे कड़ा अभ्यास किया। वहीं विराट कोहली ने भी कैप्टन का पूरा साथ दिया और साथी बालर्स की गेंदों से शॉट लगाकर मैदान का मिजाज समझा। 24वां टेस्ट खेलने आयी टीम इंडिया दोपहर 1.30 बजे ग्रीनपार्क पहुंची। ग्राउंड में टीम ने पहुंचते ही रनिंग और वार्मअप कर खुद को तैयार किया। इसके बाद काफी देर फुटबाल भी खेली।

पिच क्यूरेटर से की चर्चा
तीन नेट्स पर सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला जहां इन तीनों बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर आर। अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का सामना करने को कहा गया। शुभमन गिल, रिषभ पंत और लोकेश राहुल भी अपने हाथ खोलने उतरे, जिन्हें कुलदीप यादव, आकाशदीप ने गेंदबाजी की। कोच गौतम गंभीर भी प्रैक्टिस पर पैनी नजरें बनाए हुए हैैं। रोहित और गंभीर ने विकेट पर जाकर पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और शिवकुमार से काफी देर चर्चा की।

एपी सिंह और शैलेंद्र होंगे स्कोरर
टेस्ट मैच में बीसीसीआई की ओर से आफिशियल स्कोरर शहर के अनिरुद्र प्रताप ङ्क्षसह और लखनऊ के शैलेंद्र प्रताप ङ्क्षसह होंगे। इनके साथ ही मीडिया स्कोरर अखिलेश त्रिपाठी, विकास पांडेय, डिजिटल स्कोर बोर्ड में रामजी तिवारी ग्रीनपार्क स्टेडियम में दिखाई देंगे। करीब 13 वर्षों से आफिशियल स्कोरर एपी और एसपी ङ्क्षसह के नाम दर्जनों अंतरराष्ट्रीय मैच में स्कोङ्क्षरग करने का अनुभव है।

Posted By: Inextlive