Kanpur News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से स्टूडेंट की मौत
कानपुर (ब्यूरो)। चंदारी रेलवे स्टेशन के पास एक छात्र रेलवे लाइन के ऊपर दौड़ रहे हाईटेंशन के तार से चिपक गया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वो दोस्त के साथ कोचिंग से घूमने निकला था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। ट्यूजडे को छात्र का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
दोस्त के साथ गया था कोचिंग श्याम नगर निवासी राजीव गुप्ता का 16 साल का बेटा सात्विक गुप्ता सुघर सिंह स्कूल श्याम नगर में नवीं क्लॉस का स्टूडेंट था। पिता के मुताबिक सोमवार को सात्विक स्कूल से लौटा था। उसके बाद 3-5 बजे उसकी कोचिंग थी। कोचिंग घर के पास ही है। वह दोपहर में अपने दोस्त वैभव के साथ कोचिंग गया था। चार बजे ही कोचिंग से निकल आयापरिवार के मुताबिक सात्विक गुप्ता दोस्त वैभव के साथ शाम को चार बजे ही कोचिंग से निकल आया था। दोनों घूमते हुए चंंदारी स्टेशन के पास पहुंच गए। वहां पर एक माल गाड़ी खड़ी थी। सात्विक और वैभव मालगाड़ी के पास कुछ देर खेलते रहे। उसके बाद एकाएक सात्विक मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। वहां पर वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। सात्विक का दोस्त वैभव घटना के वक्त साथ में था। घटना के बाद उसी ने परिवार वालों को फोन कर सूचना दी। पिता राजीव गुप्ता समेत अन्य फैमिली मेंबर्स मौके पर पहुंचे। उसी दौरान जीआरपी भी आ गई। जीआरपी ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया। सात्विक के परिवार मां सोनी और भाई अक्षत है।