Kanpur police News: हर जोन में वन-वे को सख्ती से कराएं फॉलो, डीसीपी ट्रैफिक ने टीआई को दिए निर्देश, पूरे दिन चली कवायद
कानपुर (ब्यूरो)। काउंटिंग के बाद एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने चारों जोन में गुरुवार को अभियान चलवाया, जिसमें कानपुराइट्स को वन वे का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए। बताते चलें कि नियम तोडक़र रॉन्ग साइड जाने वाले व्हीकल्स की वजह से जाम लगता है।
हादसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। डीसीपी आरती सिंह ने पनचक्की चौराहा का औचक निरीक्षण किया। सेक्टर प्रभारी को बेहतर ट्रैफिक के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसीपी ट्रै्फिक सृष्टि सिंह ने कल्याणपुर क्रासिंग का निरीक्षण किया और सम्बन्धित सेक्टर प्रभारी को स्मूथ ट्रैफिक के लिए निर्देश दिए।अतिक्रमण करने वालों को वार्निंग
ईस्ट जोन के ट्रैफिक प्रभारी दीपक तिवारी ने फूलबाग से पनचक्की चौराहा के बीच वन वे के बोर्ड लगवाकर शहर के ट्रैफिक को स्मूथ बनाने का प्रयास किया। इंटरसेप्टर साउथ जोन प्रभारी टीएसआई सतेन्द्र कुमार ने किदवईनगर चौराहा पर ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा, ठेला, ठिलिया को हटवाया। टीएसआई सतेन्द्र पाल सिंह ने रामादेवी चौराहा के आस-पास लगे ठेलों व दुकानों को हटवाया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।