Kanpur News: एसटीएफ ने दबोचा 25 हजार का इनामी अपराधी
कानपुर (ब्यूरो)। अरौल पुलिस ने शुक्रवार को अयोध्या एसटीएफ टीम के साथ मिलकर 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। अरौल थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर 14 जुलाई को एक ट्रक अचानक खराब हो गया था। ट्रक में मौजूद लोग पुलिस को आता देखकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने ट्रक से तस्करी कर ले जाए जा रहे 16 गोवंश बरामद कर गौशाला भिजवा दिए थे। अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
मुठभेड़ के दौरान फरारघटना के दो दिन बाद 16 जुलाई को पुलिस ने दो गौ तस्कर कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के तरसपुर सरैया गांव निवासी 23 साल के गुलाब और सुल्तानपुर जनपद के कड़वार थाना क्षेत्र के गोटिया गांव निवासी 58 साल के शहजाद को बकोठी खलवा में हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था। वहीं उनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा था। फरार अभियुक्त सुल्तानपुर निवासी वकील पर डीसीपी वेस्ट ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और तब से पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश कर रही थी।
अयोध्या एसटीएफ भी कर रही थी तलाश
पकड़े गए अभियुक्त पर कानपुर नगर, चंदौली और फतेहपुर सहित विभिन्न जनपदों के कई थानों में पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ने पुलिस टीम व एसटीएफ टीम के साथ शुक्रवार को कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर बालाजी कोल्ड स्टोरेज के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।