Kanpur News: सौतेले भाई ने फर्जीवाड़ा कर लाखों का लोन निकाला
कानपुर (ब्यूरो)। महाराजपुर में सौतेले भाई ने जाली दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए लाखों रुपए का लोन निकाल लिया। घटना की जानकारी तब हुई जब पीडि़त मो। शरीफ के पास बैंक का नोटिस पहुंचा। तब जाकर उसने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी सौतेले भाई मो। तौहीद व बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
31 साल पहले पिता का निधनदरअसल,चमनगंज निवासी मो। शरीफ ने महाराजपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता नूरमोहम्मद का 31 साल पहले निधन हो गया था। मकान के बंट जाने के बाद वह अपने हिस्से में रहता था। आरोप है कि सौतेले भाई मो। तौहीद ने जाली दस्तावेजों का प्रयोग करके उसकी फोटो लगाकर, उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके थाना महाराजपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा हाथीपुर से लाखों रूपयों का लोन ले लिया।
तीन के खिलाफ केस दर्ज
मो.शरीफ का कहना है कि लोन न चुकाने पर जब उसके पास नोटिस आया तब उसे फर्जीवाड़े का पता चला। इस पर उसने सौतेले भाई और तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मो.तौहीद और तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ जाली दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।