कानपुर ब्यूरो । सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम प्रिपरेशन का बिगुल सीबीएसई ने बजा दिया है. सीबीएसई ने वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के सैैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम को जारी कर दिया है. सैैंपल क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करके स्टूडेंट्स यह देख सकते हैैं कि बोर्ड एग्जाम में किस तरह के और कितने क्वेश्चन पेपर आएंगे. यह सैैंपल क्वेश्चन पेपर बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे स्टूड़ेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैैं. सीबीएसई की ओर से यह सैैंपल पेपर बिल्कुल फ्री हैैं जिनको स्टूडेंट्स पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैैं.

कानपुर (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम प्रिपरेशन का बिगुल सीबीएसई ने बजा दिया है। सीबीएसई ने वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के सैैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम को जारी कर दिया है। सैैंपल क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करके स्टूडेंट्स यह देख सकते हैैं कि बोर्ड एग्जाम में किस तरह के और कितने क्वेश्चन पेपर आएंगे। यह सैैंपल क्वेश्चन पेपर बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे स्टूड़ेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैैं। सीबीएसई की ओर से यह सैैंपल पेपर बिल्कुल फ्री हैैं, जिनको स्टूडेंट्स पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैैं।

हर सब्जेक्ट के अलग अलग
सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए 10वीं और 12वीं दो अलग अलग लिंक दिए हैैं। लिंक में अपनी क्लास वाले लिंक में क्लिक करने के बाद आपको क्वेश्चन पेपर की सब्जेक्ट वाइस लिस्ट खुल जाएगी। लिस्ट में आप अपने सब्जेक्ट के सैैंपल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैैं। सैैंपल पेपर को डाउनलोड करने के साथ साथ उसी पेपर की मार्किंग स्कीम भी उसी के बगल के लिंक में अवेलेबल हैैं, जिसमें आप यह देख सकते हैैं कि क्वेश्चन को कितना साल्व करने के बाद आपको कितने नंबर मिलेंगे। बताते चलें कि सब्जेक्ट वाइस जारी किए गए क्वेश्चन पेपर का फार्मेट वहीं है, जो कि बोर्ड एग्जाम में आने वाले पेपर का होगा।

यह होगा फायदा
बदलते समय के साथ साथ पढ़ाई का पैटर्न भी बदला है। इसके अलावा अलग अलग बोड्र्स अपने एग्जाम पैटर्न के अनुसार क्वेश्चन पेपर के पैटर्न को बदलते रहते हैैं। ऐसे में किस तरह के कितने क्वेश्चन एग्जाम में पूछे जाएंगे, यह अगर पहले से पता चल जाए तो तैयारी करना आसान हो जाता है। बेहतर तैयारी होने से एग्जाम में माक्र्स भी बेहतर आने की संभावना बढ़ जाती है।

15 फरवरी से हो सकते हैैं एग्जाम
सीबीएसई के सोर्स बताते हैैं कि बोर्ड एग्जाम्स 15 फरवरी 2025 से शुरू हो सकते हैैं। इसके अलावा दिसंबर के अंत से बोर्ड के प्रैक्टिकल होना शुरू हो जाएंगे। वहीं, सेशन शुरू हुए छह महीने का समय बीतने को हैैं। नवंबर महीने में स्कूलों की ओर से प्रीबोर्ड एग्जाम कराए जा सकते हैैं। सीबीएसई के अधिकतर स्कूलों में बोर्ड एग्जाम का 70 परसेंट सिलेबस कंप्लीट भी हो गया है। ऐसे में सैैंपल पेपर स्टूडेंट्स को तैयारी भी फायदा देंगे।

Posted By: Inextlive