अरौल में राशन कोटे की दुकान निरस्त किए जाने के मामले में सपा नेत्री रचना सिंह तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं. दरअसल अरौल गांव की दलित कोटेदार राम बेटी की राशन कोटे की दुकान बीते महीने आपूर्ति विभाग द्वारा निरस्त कर दी गई थी.

कानपुर (ब्यूरो)। अरौल में राशन कोटे की दुकान निरस्त किए जाने के मामले में सपा नेत्री रचना सिंह तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं। दरअसल, अरौल गांव की दलित कोटेदार राम बेटी की राशन कोटे की दुकान बीते महीने आपूर्ति विभाग द्वारा निरस्त कर दी गई थी।

इसके पीछे की वजह ग्रामीणों को समय से राशन न देने और राशन वितरण में घटतौली करने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जाना बताया गया था। विभाग द्वारा राशन की दुकान ग्राम प्रधान के भतीजे को आवंटित की जा रही थी। दुकान निरस्त होने के बाद पीडि़त कोटेदार और ग्रामीणों ने सपा नेत्री से संपर्क किया।

पूर्व कोटेदार के समर्थन में आई सपा नेत्री रचना सिंह ने पूर्व कोटेदार के साथ मिलकर तहसील से लेकर जिले के अधिकारियों तक मामले की शिकायत की। बार-बार शिकायत के बाद भी दुकान की बहाली न होने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न होने से नाराज सपा नेत्री राशन कोटेदार और ग्रामीणों के साथ सोमवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठ गईं।

Posted By: Inextlive