Kanpur News: कहीं मिली सफाई तो कहीं लापरवाही, नगर आयुक्त ने देखी नाला सफाई की हकीकत, खामियां मिलने पर अफसरों को फटकार
कानपुर (ब्यूरो)। बरसात के पहले नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वेडनेसडे को म्यूनिसिपल कमिश्नर ने जोन-6 के अन्तर्गत मैनावती मार्ग, परमिया नाला एवं गोवा गार्डेन सम्पवेल का हाल देखा। इस दौरान उन्होंने जोन-6 वार्ड-44 मकड़ीखेड़ा से ज्यौरा नई बस्ती से शुरू होकर एनआरआई सिटी होते हुए परमिया नाले का निरीक्षण किया।
नाला सिंहपुर से मैनावती मार्ग तक साफ पाया गया। लेकिन इसके आगे की सफाई संतोषजनक नही मिली। जिसको लेकर म्यूनिसिपल कमिश्नर ने एक वीक में साफ करने का आदेश असिसटेंट इंजीनियर को दिया।लो लैंड के कारण जलभराव
गूबा गार्डेन क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान लो-लैण्ड एरिया में जल निकासी के लिए पूर्व में निर्मित किए गए सम्पवेल को चलते हुए पाया गया। इसी प्रकार सुखदाता नर्सिंग होम में जलभराव के स्थायी निदान के सम्बन्ध में क्षेत्रीय पार्षद ने अवगत कराया कि लो-लैण्ड एरिया होने के कारण यहॉ तीन चैम्बर का निर्माण नगर निगम ने पूर्व में कराया था।