पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को श्वह्रहृरूश्वष्ठ के सहयोग से कोतवाली के फस्र्ट फ्लोर पर स्मार्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया. खास बात यह है कि इस क्लीनिक में पुलिसकर्मियों के साथ साथ आम आदमी को भी 100 रुपये में ट्रीटमेंट मिलेगा. इतना ही नहीं महत्वपूर्ण जांचें भी कम दाम में होंगी.

कानपुर (ब्यूरो)। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को श्वह्रहृरूश्वष्ठ के सहयोग से कोतवाली के फस्र्ट फ्लोर पर स्मार्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि इस क्लीनिक में पुलिसकर्मियों के साथ साथ आम आदमी को भी 100 रुपये में ट्रीटमेंट मिलेगा। इतना ही नहीं, महत्वपूर्ण जांचें भी कम दाम में होंगी।

दरअसल, लगातार ड्यूटी करने की वजह से पुलिसकर्मियों में हाइपरटेनशन, बीपी, शुगर, स्ट्रेस, नींद न आना समेत कई बीमारियां देखने को मिलती हैैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों और उनके फैमिली मेंबर्स की हेल्थ के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने एक कदम उठाया है।

टेलीमेडिसिन की भी सुविधा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यहां शहर के सभी पुलिस कर्मी डॉक्टर से मुफ्त कन्सलटेशन लेकर रियायती दरों पर जांचें, इलाज करा सकते हैं। जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके और वे अपनी सेवाएं और अधिक कुशलता से दे सकें।

टेलीमेडिसिन सेवाओं के जरिये पुलिसकर्मी दूरस्थ स्थानों से भी डॉक्टरों से निशुल्क ऑनलाइन कंसल्ट कर सकेंगे। इस दौरान श्वह्रहृरूश्वष्ठ के संस्थापक रमारमन मिश्रा, हर्ष वर्धन पाण्डेय, एडिशनल सीपी लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, डीसीपी ईस्ट श्रवन कुमार, डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार, डीसीपी हेडक्वार्टर आरती सिंह, एसीपी लाइन्स अंजली विश्वकर्मा, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार आदि रहे।

Posted By: Inextlive