Kanpur News: सलीम को मोहरा बनाने वालों को तलाश रही एसआईटी
कानपुर (ब्यूरो)। नजूल की जमीन एपी फैनी के मामले में एसआईटी काम कर रही है। सलीम के बैंक खाते और मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी निकाल ली गई हैैं। अब उसके पीछे के सफेदपोशों की तलाश में एसआईटी के पुलिस अधिकारी लगे हुए हैैं। पूछताछ करने वाली टीम के मेंबर्स की माने तो अभी तक सलीम ने जो भी डेढ़ दर्जन नाम बताए हैैं। उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। कॉल डिटेल और मोबाइल की जानकारी सर्विलांस टीम कर रही है। एसआईटी मेंबर्स का अनुमान है कि टेक्निकल टीम ही एपी फैनी के मामले में कुछ बहुत महत्वपूर्ण जानकारी निकाल पाएगी।
दो मामलों में सलीम की संलिप्तता आई सामने
सलीम ने जब कारखाने के लिए जमीन ली उस समय नजूल का कानून नहीं आया था। नजूल का कानून आने के बाद सख्ती हुई तो सलीम ने अधिकारियों को बरगलाने का काम किया। इसके बाद एक प्लाट के बिकने के मामले में सलीम गवाह भी बने थे। एसआईटी सलीम से ंिमली जानकारी के बाद से उन्हें क्रॉस चेक भी कर रही है। सूत्रों की माने तो सलीम के संपर्क में कई एडवोकेट, कई क्रिमिनल और कई वसूलीबाज भी थे। इन सभी से न सिर्फ अच्छे संंपर्क थे बल्कि ये सलीम के लिए फाइनेंस और शेल्टर का काम भी करते थे। सलीम से जुड़े दो बड़े नाम क्रिमिनल्स इन दिनों जेल में हैै। पुलिस इन क्रिमिनल्स से सलीम का संपर्क तलाश कर रही है।
एसआईटी सूत्रों की माने तो सलीम सफेदपोशों के संरक्षण में काम कर रहा था। सलीम ने इस नजूल की 400 वर्ग गज की लीज डीड के अलावा और कितनी जमीनों मेें हिस्सेदारी निभाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो एपी फैनी के अलावा मैरी एंड मैरी में भी सलीम का शेयर था लेकिन लेन देन का कोई साक्ष्य न मिलने की वजह से पुलिस अभी इस मामले को नहीं छेड़ रही है। हालांकि शहर को इस पूरे मामले के पीछे के दो बड़े नाम भी मिल गए हैैं, जिन्हें क्रॉस चेक करने का प्रॉसेस शुरू कर दिया गया है। कुछ लोगों के साथ लेन देन के इविडेंस भी मिले हैैं, ये जानकारी की जा रही है कि ये लेनदेन किस लिए किया गया।
पूरी तरह से कनफर्मेशन के बाद ही पुलिस डालेगी हाथ
सूत्रों की माने तो जो नाम सामने आए हैैं, अगर बैैंक डिटेल, कॉल डिटेल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक इविडेंस अगर सामने आते हैैं। उसी के मुताबिक एसआईटी की कार्रवाई की आगे बढ़ेगी। हालांकि अभी एसआईटी या पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सलीम से भी कई राउंड पूछताछ की जा चुकी है। क्रॉस चेक और वेरिफिकेशन के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है।