Kanpur News: कानपुर में कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी करने वाली स्टूडेंट से सेक्सटॉर्शन
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर में एक बार फिर सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। इस बार शातिरों ने कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी करने वाली स्टूडेंट को अपना शिकार बनाया है। शातिरों ने पहले तो छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी फोटोज चुरा लीं। इसके बाद उन फोटोज को वल्गर बनाकर ब्लैकमेल किया। डर की वजह से छात्रा ने बिना किसी को बताए इंस्टॉलमेंट में घर से 13 लाख रुपये चुराकर दे दिये। मामले की जानकारी पर फैमिली मेंबर्स ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर को क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी है। पीडि़त छात्रा साउथ सिटी की रहने वाली है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, जिस आईपी एड्रेस से फोटो चुराई गई है। दोनों आईपी एड्रेस की जानकारी हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अंजान नंबर से आई थी कॉलजूही की रहने वाली युवती कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही है। छात्रा ने बताया कि 20 मई को उसके पास अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि अपना वाट्सएप चेक करो। व्हाटसएप देखा तो उसमें मेरी न्यूड फोटोज पड़ी हुई थीं। ये सारी फोटो ट्रिक फोटोग्रॉफी और फोटोशॉप का यूज करके बनाई गई थीं। दो दिन बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई। कॉलर ने दो घंटे में फोटो वायरल करने की धमकी दी। कहा कि रुपये भेजो नहीं तो फोटो वायरल कर दी जाएंगी। कॉलर के कहने पर छात्रा ने कई बार में अलग-अलग खातों में 13 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये।
सीसीटीवी फुटेज ने कर दी चुगली अलमारी से लगातार रुपये गायब होने की वजह से पीडि़ता के पिता को शक हो गया। 19 जून को जब अलमारी से एक साथ दो लाख रुपये निकल गए तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया। जिसमें बेटी रुपये निकालती दिखी। बेटी से बात करने पर उसने सारी बात बताई। इसके बाद पीडि़ता अपने परिवार वालों के साथ पुलिस अधिकारियों से मिली और इसकी जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जूही थाने में केस दर्ज किया गया।इन बातों का रखें ध्यान
- सोशल मीडिया पर हमेशा डबल लॉक यूज करें, जिससे कोई आपकी तस्वीरें निकाल न सके।
- कभी भी सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें न डालें, जो सभ्य समाज में न देखी जा सकें।
- अगर इस तरह की कॉल आती है तो सबसे पहले परिवार वालों और पुलिस को जानकारी दें।
- किसी भी तरह कॉलर को रुपये न दें क्योंकि रुपये मिलने पर शातिरों के हौसले बुलंद हो जाते हैैं।
- अगर फोटो वायरल करने की धमकी दे तो पुलिस को जानकारी देने के साथ उससे कुछ समय जरूर लें।
- इस तरह की कॉल करने वालों से सौम्यता से बात करें और उसे अपनी मजबूरी जरूर बताएं।