Kanpur News:सीनियर सिटीजंस और अकेले जर्नी करने वाली महिलाओं को मिलेगी सुविधा
कानपुर (ब्यूरो)। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई या किसी भी अन्य शहर से आपके सीनियर सिटीजन पैरेंट्स, रिलेटिव्स घर की महिलाएं ट्रेन से सफर कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन आ रहे हैं। उनकी ट्रेन देर रात पहुंचने वाली है और आप उनको रिसीव करने के लिए नहीं पहुंच सकते तो अब किसी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्यों कि ये जिम्मेदारी अब रेलवे खुद निभाएगा। आपके पेरेंट्स या घर की महिलाओं को उनकी बर्थ से रिसीव कर घर तक सुरक्षित पहुंचाएगा। इसके लिए रेलवे ने एक प्राइवेट कंपनी से करार किया है। रेल पैसेंजर्स को यह सर्विस दिवाली के बाद से मिलना शुरू हो जाएगी। इसलिए आपको निर्धारित चार्ज देना होगा।
सुरक्षा को लेकर मन में नहीं उठेंगे सवाल
कई बार आपके घर की महिलाएं भी अकेले दूसरी सिटी ट्रेन में जर्नी कर स्टेशन पहुंचती है और आपको उनके रिसीव करने के लिए स्टेशन पहुंचना मुमकिन नहीं होता है। इन हालात में आपके मन में हमेशा उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल आते हैं और बात अगर रात की हो तो यह चिंता और बढ़ जाती है। लेकिन रेलवे की नई सर्विस शुरू होने के बाद आपकी इस तरह की सारी चिंताएं खत्म हो जाएंगे। रेलवे द्वारा चिन्हित की गई कंपनी के लोग स्टेशन पर मौजूद रहेंगे जो पैसेंजर को रिसीव करेंगे। उनके लगेज और उन्हें अपनी गाड़ी से घर तक छोडक़र आएंगे।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली की एक बड़ी कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है। जोकि दीवाली तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड अपना ऑफिस खोलने के साथ पूरा सेटअप लगा लेगी। वहीं दिवाली के बाद सर्विस भी शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा का लाभ रेल पैसेंजर्स कंपनी के एप व फोन नंबर के माध्यम से उठा सकेंगे। आप जर्नी शुरु करने के बाद टिकट का पीएनआर नंबर व फोन नंबर देकर इसका लाभ उठा सकेंगे। 2 लाख लोगों का डेली आवागमन
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डेली लगभग दो लाख लोगों का आवागमन होता है। जिसमें अकेले जर्नी करने वाले सीनियर सिटीजन की संख्या 10 हजार के लगभग है। वहीं अकेले जर्नी करने वाली महिलाओं की संख्या 16 हजार से अधिक है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यह नई सेवा शुरू होने से हजारों ऐसे पैसेंजर्स को काफी लाभ मिलेगा। रेलवे आफिसर्स का कहना है कि यह सर्विस पैसेंजर्स की समस्याओं को देखते हुए शुरू की जा रही है।
ऑन डिमांड ये सर्विस मुहैया कराएगी कंपनी
- पैसेंजर्स को रिसीव कर घर तक पहुंचाना
- ट्रेन से उतारने और चढ़ाने का काम करेगी
- दूसरे शहर से हैं तो होटल तक पहुंचाएगी
- लोकल टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी घुमाएगी
- बच्चे के लिए दूध या जरूरी सामान पहुंचाएगी
- डाइपर, सेनेटरी पैड्स आदि बर्थ में पहुंचाना
-----------------------
कैसे होगी बुकिंग और क्या होंगे फायदे
-टिकट बुकिंग के बाद कभी भी ले सकते सर्विस
-एप पर पीएनआर नंबर डालकर होगी बुकिंग
-कंपनी की तरफ से मोबाइल पर कंफर्मेशन आएगा
-सेंट्रल स्टेशन पर कंपनी का सेटअप लगेगा
-आपकी बर्थ से ही आपको रिसीव किया जाएगा
-कंपनी के लोगों की पूरी डिटेल रेलवे के पास होगी
- ट्रेन के लेटलतीफ होने पर आपको नहीं होगी टेंशन