Kanpur Crime News: पुराना बिठूर निवासी 60 साल की सीनियर सिटीजन उषा देवी को परिवार के लडक़ों ने डीजल डालकर आग लगा दी. उषा देवी गम्भीर रूप से झुलस गई. सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने सीनियर सिटीजन महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: पुराना बिठूर निवासी 60 साल की सीनियर सिटीजन उषा देवी को परिवार के लडक़ों ने डीजल डालकर आग लगा दी। उषा देवी गम्भीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने सीनियर सिटीजन महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, आग लगाने में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंडे को खाली प्लाट को लेकर हुआ था विवाद

उषा देवी के ससुर और पड़ोस में रहने वाली ननका देवी के ससुर आपस में चचेरे भाई थे। दोनों परिवार एक दूसरे के पट्टीदार हैं। मंडे को दोनों फैमिली के बीच खाली पड़े प्लाट और उषा देवी के मकान के बीच बने एक बाउंड्री वॉल को गिराने को लेकर विवाद हो गया। इसी में ननका देवी के बेटे उमाशंकर और उसके भाइयों ने मिलकर उषा देवी पर डीजल उड़ेल कर उन्हें आग लगा दी। इंस्पेक्टर बिठूर के मुताबिक उषा देवी के बेटे विजय यादव ने थाने में पहुंचकर सूचना दी।

निजी अस्पताल फिर वहां से उर्सला भेजी गई थीं उषा देवी
इंस्पेक्टर के मुताबिक आग लगने की सूचना पर फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची और उषा देवी को पहले पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां फस्र्ट एड के बाद उषा देवी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।

मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंच दर्ज किए बयान
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि डॉक्टरों से बात करने पर जानकारी मिली है कि उषा देवी 68 प्रतिशत बर्न है। उनकी हालत गम्भीर बनी हुई थी। इस वजह से अस्पताल में मजिस्ट्रेट को बुलाकर मृत्युपूर्व बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं। घायल के बेटे विजय यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों उमाशंकर, कृपाशंकर और दयाशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive