Kanpur News: मालगोदाम में जलभराव देख एजीएम ने लगाई क्लास
कानपुर (ब्यूरो)। एनसीआर रीजन के एजीएम जीएस लाकरा ने वेडनेसडे को सेंट्रल स्टेशन का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने मेट्रो के कार्य के साथ ही स्टेशन में चल रहे रिडेवलेपमेंट वर्क की जानकारी ली। प्रयागराज से ङ्क्षवडो ट्रेङ्क्षलग इंस्पेक्शन करते हुए वह सेंट्रल स्टेशन पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लॉबी, रङ्क्षनग रूम, सिटी साइड में चल रहे मेट्रो कार्य को भी देखा। पुराने साइकिल स्टैंड के परिसर में बन रहे भवन के बारे में जानकारी ली। समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। शाम को वह सीपीसी मालगोदाम पहुंचे तो यहां पानी भरा देखकर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार आफिसर्स की जमकर क्लास लगाई।
पैदल चलना मुश्किल
एजीएम जीएस लाकरा वेडनेसडे की शाम को वह घंटाघर स्थित सीपीसी मालगोदाम पहुंचे, यहां जगह-जगह पानी भरा था। पैदल चलने की जगह नहीं थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और बरसात में पानी निकालने के इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने माल रखने की व्यवस्था भी देखी। एजीएम ने जूही, जीएमसी और इलेक्ट्रिक लोको शेड का भी निरीक्षण किया।
समय पर पूरा करें काम
इस दौरान वह गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन भी गए। वहां चल रहे रिडेवलेपमेंट वर्क का निरीक्षण किया। समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश अफसरों को दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन, सीनियर डीईएन, डिप्टी सीटीएम आशुतोष कुमार ङ्क्षसह, एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी, स्टेशन एसएस अवधेश द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।