Kanpur News: सीएसए समेत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी
कानपुर (ब्यूरो)। उप्र कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (यूपीकैटेट) को पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। वेडनसडे को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ। खलील खान ने काउंसिलिंग शेड्यूल को शेयर किया। जारी शेड्यूल के अïनुसार यूजी (बीवीएससी एंड एएच) में एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स को 27 और 28 जुलाई (शाम पांच बजे तक) को पहले राउंड की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इन्हीं दो दिनों में च्वाइस फिलिंग और लाकिंग भी करानी होगी। 02 जुलाई को सीट आवंटन का रिजल्ट डिक्लेयर होगा। वहीं, अन्य यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए 21 से 23 जुलाई तक काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। 31 जुलाई को रिजल्ट जारी होगा
। बीवीएससी एंड एच में दो और अन्य यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग होगी। वहीं। अगर पीजी में एडमिशन की बात करें तो पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए 15 से 16 जुलाई के बीच काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन होगा। रिजल्ट 25 जुलाई को जारी किया जाएगा। पीजी में दो राउंड की काउंसिलिंग से एडमिशन होगा। इसके अलावा पीएचडी में एडमिशन के लिए 20 से 24 अगस्त तक काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन और एक सितंबर को रिजल्ट जारी होगा। पीएचडी में एडमिशन के लिए केवल एक राउंड की ही काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की अधिक जानकारी के लिए यूपीकैटेट की वेबसाइट में विजिट करें।
पांच एग्री यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन यूपीकैटेट पास कैंडीडेट्स को यूपी स्टेट गवर्नमेंट की ओर से संचालित पांच एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा। सीटों की बात करेें तो कानपुर स्थित सीएसए में 881, अयोध्या एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 1123, मेरठ में 742, बांदा में 578 और कुशीनगर में 30 सीटें हैैं। इन पांचों यूनिवर्सिटीज में कुशीनगर स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का यह पहला सेशन होगा।