संडे को नारायणपुरवा लाजपत नगर में रहने वाले हजारों लोगों को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा. दोपहर से रात तक लाइट गायब रही. इससे इनवर्टर भी जवाब दे गए. पानी संकट से अलग से जूझना पड़ा. केस्को कन्ट्रोल हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर फोन करने पर अंडरग्र्राउंड फॉल्ट बताया गया और हर बार 1 से 1.30 घंटे में लाइट आने का भरोसा दिया गया लेकिन दोपहर से रात तक लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा.

कानपुर (ब्यूरो)। संडे को नारायणपुरवा, लाजपत नगर में रहने वाले हजारों लोगों को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। दोपहर से रात तक लाइट गायब रही। इससे इनवर्टर भी जवाब दे गए। पानी संकट से अलग से जूझना पड़ा। केस्को कन्ट्रोल हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर फोन करने पर अंडरग्र्राउंड फॉल्ट बताया गया और हर बार 1 से 1.30 घंटे में लाइट आने का भरोसा दिया गया, लेकिन दोपहर से रात तक लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।

केबल बॉक्स डैमेज
अंबेडकरपुरम फीडर का सुबह केबल बॉक्स डैमेज हो गया। इसकी वजह से सैकड़ों घरों की लाइट गुल हो गई। केस्को के मुताबिक 11.20 बजे पॉवर सप्लाई नॉर्मल हो गई। बिरहाना रोड मेडिकल मार्केट, कराचीखाना में शाम को बिजली गुल हो गई। रात 8 बजे के बाद भी नहीं आई। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि ओवरहेड फॉल्ट के कारण चार ट्रांसफार्मर से सप्लाई बन्द थी। सबस्टेशन की गैंग की मदद के लिए कंस्ट्रक्शन की टीम भेजी गई है।

मंगलवार को गुल रहेगी लाइट
मंगलवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक विवेकानंद पार्क-1 जरीबचौकी, कम्पनीबाग चौराहा रैना मार्केट, पी रोड, सीसामऊ मार्केट, भैरमपुर गांव हंसपुरम, डीआईजी पार्क निहुरा, सेक्टर 8 अंबेडकरपुरम और कटियार प्लास्टिक नमक फैक्ट्री आदि ट्रांसफार्मर से पॉवर सप्लाई ठप रहेगी। इसी तरह मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सरदार पटेल कर्रही के आसपास की बिजली गुल रहेगी।

Posted By: Inextlive