केसर ग्र्रुप के मालिक हरीश माखीजा की पत्नी प्रीती की मैनपुरी करहल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोड एक्सीडेंट में फ्राईडे को मौत हो गई थी. इटावा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के बाद उनका शव सैटरडे की सुबह कानपुर पहुंचा. सुबह से ही उनके स्वरूप नगर स्थित आवास पर शुभङ्क्षचतक और रिश्तेदार श्रद्धांजलि देने को जुटने लगे थे.

कानपुर (ब्यूरो)। केसर ग्र्रुप के मालिक हरीश माखीजा की पत्नी प्रीती की मैनपुरी करहल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोड एक्सीडेंट में फ्राईडे को मौत हो गई थी। इटावा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के बाद उनका शव सैटरडे की सुबह कानपुर पहुंचा। सुबह से ही उनके स्वरूप नगर स्थित आवास पर शुभङ्क्षचतक और रिश्तेदार श्रद्धांजलि देने को जुटने लगे थे।

भैरवघाट में हुआ अंतिम संस्कार
दोपहर करीब सवा एक बजे उनका शव अंतिम यात्रा के लिए घर से बाहर लाया गया। फैमिली मेंबर सबसे पहले नवाबगंज स्थित एक मंदिर के पास रुके। इसके बाद पास के गुरुद्वारा पहुंचे। यहां अरदास के बाद भैरोघाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे पीयूष ने मां के शव को मुखाग्नि दी।

बता दें कि हादसे में दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति व उनका चालक घायल हो गए थे.हरीश माखीजा की तीन बेटियां निकिता, ²ष्टि और मनीषा हैं। निकिता और ²ष्टि विवाह के बाद से दिल्ली में रहती हैं। मां की मौत की सूचना पर तडक़े वह बदहवास स्थिति में घर पहुंचीं।

Posted By: Inextlive