बारिश में सिटी की ज्यादातर रोड्स खराब हो गई हैं. कई रोड्स में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए तो कुछ रोड्स की ऊपरी पर्त उखड़ गई हैं. केवल पीडब्ल्यूडी को इन रोड्स पर पैचवर्क के लिए 22 करोड़ रुपए की जरूरत हैं. पीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स ने एस्टीमेट बनाकर हेडक्वार्टर को भेज दिया है. इसी तरह नगर निगम ने 8 करोड़ रुपए से 130 रोड के पैचवर्क का प्लान बनाया हैं. वहीं दूसरी तरफ खराब सडक़ों के चलते लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। बारिश में सिटी की ज्यादातर रोड्स खराब हो गई हैं। कई रोड्स में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए तो कुछ रोड्स की ऊपरी पर्त उखड़ गई हैं। केवल पीडब्ल्यूडी को इन रोड्स पर पैचवर्क के लिए 22 करोड़ रुपए की जरूरत हैं। पीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स ने एस्टीमेट बनाकर हेडक्वार्टर को भेज दिया है। इसी तरह नगर निगम ने 8 करोड़ रुपए से 130 रोड के पैचवर्क का प्लान बनाया हैं। वहीं, दूसरी तरफ खराब सडक़ों के चलते लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

मुश्किलों का सामना
बारिश कानपुराइट्स के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आई है। जरा सी तेज बारिश होने पर वाटर लॉगिंग का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बरसात की वजह से सिटी की अधिकतर रोड्स पर गड्ढे हो गए। गड्ढों की बजरी रोड पर फैली हुई। जो एयर पाल्यूशन के साथ ही दोपहिया गाडिय़ों के स्लिप होने की वजह भी साबित हो रही है। इन रोड्स में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएच की भी शामिल है।

कई जगह गड्ढे
आईआईटी से लेकर रामादेवी तक जगह-जगह जीटी रोड पर कई जगह गड्ढे हो गए। यही हाल पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी वाली जरीबचौकी-पनकी, टाटमिल से किदवई नगर, जेके मंदिर, गोविन्द नगर, केशव नगर आदि रोड्स का हो गया है। ये रोड्स अब कानपुराइट्स को दर्द दे रही हैं। इसी तरह नगर निगम की एक सैकड़ा से अधिक रोड्स पर भी गड्ढे हो गए हैं।

पैचवर्क का एस्टीमेट
सिटी की खराब पड़ी रोड्स की गूंज जिम्मेदार डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स तक पहुंच गई है। उन्होंने खराब हुई रोड्स को चिंहित कर लिया है। उन्हें बनाने के लिए एस्टीमेट भी तैयार कर लिया है। नगर निगम ने जहां 130 रोड के 105 किलोमीटर हिस्से में पैचवर्क के लिए 8 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है।

टेंडर किया गया
पीडब्ल्यूडी की 359 किलोमीटर से अधिक रोड खराब हुई है। इन रोड्स के पैचवर्क के लिए पीडब्ल्यूडी ने 22 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर लिया है। इमरजेंसी पैचवर्क के लिए टेंडर भी किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स के मुताबिक इसी महीने से पैचवर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अक्सर होते हादसे
सिटी में सडक़ के गड्ढों के चलते अक्सर हादसे होते हैं। बजरी वाली रोड्स पर दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिर जाते हैं जिससे वह घायल हो जाते हैं। वहीं कई बार लोगों की जान तक गंवानी पड़ती है। चिंता वाली बात यह है कि बारिश में सडक़ पर पानी भर जाने से ये रोड्स और ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं। सडक़ पर पानी भरने से गड्ढों का पता नहीं चलता है जिससे लोग हादसे का शिकार होते हैं।

-बारिश के कारण रोड्स में गड्ढे हो गए हैं, रोड्स का चिंहित कर उनका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। शासन से बजट मिलते हैं, पैचवर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।
-अनिल कुमार,एसई, पीडब्ल्यूडी

-

Posted By: Inextlive