-डीएम के आदेश पर बनी कमेटी की छापेमारी में 4 टेनरी चलते हुए पाई गई थीं, 12,500 रुपए पर डे के हिसाब से लगा जुर्माना

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बंदी आदेश के बावजूद टेनरियों के संचालन पर यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जुर्माना लगाया है। डीएम के आदेश पर छापेमारी के लिए 28 नवंबर को टीम बनाई गई थी। टीमों की छापेमारी में जाजमऊ स्थित न्यू ताज लेदर फिनिशर्स, दानिश टैनर्स, लिबर्टी टैनर्स और साइन लेदर फिनिशर्स पर 2.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्रत्येक टेनरी पर 12,500 रुपए पर डे के हिसाब से 5 गुना जुर्माना लगाया गया। ऐसे में एक-एक टेनरी को 62,500 रुपए जुर्माना देना होगा। नोटिस जारी करते हुए सभी टेनरी संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है। न जमा करने पर आरसी जारी कर कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है। यूपीपीसीबी के रिजनल ऑफिसर डा। एसबी फ्रैंकलिन के मुताबिक मुख्यालय से नोटिस जारी किए गए हैं।

Posted By: Inextlive