Kanpur News: रोशन लॉरी की खुलेगी हिस्ट्रशीट, कोर्ट से मांगी परमिशन
कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में बसपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाए बिल्डर रोशन लारी की जल्द ही हिस्ट्रीशीट खुलेगी। इसके लिए जाजमऊ पुलिस सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर परमिशन मांगेगी। फिर जेल में बंद रोशन लारी की उंगलियों के निशान लिए जाएंगे। जिससे उसकी हिस्ट्रीशीट को खोला जा सके।
फिर लारी की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। 2010 में चकेरी में बसपा कार्यकर्ता सीताराम कुरील की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त जाजमऊ अंबेडकरनगर निवासी रोशन लारी, सऊद अख्तर समेत कई के खिलाफ मामला चकेरी थाने में दर्ज किया गया था। मामले में रोशन लारी समेत कई को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। सभी हाईकोर्ट से जमानत कराकर बाहर आ चुके है।रोशन लारी बिल्डर का काम कर रहा है। उसके खिलाफ चकेरी से तीन, जाजमऊ और रेलबाजार से एक-एक मामला दर्ज है। निर्वतमान विधायक रिजवान सोलंकी के भाई रिजवान के साथ गवाह को धमकाने और वसूली मांगने के मामले में आरोपी रोशन लारी वर्तमान समय में जेल में बंद है। आगजनी मामले के गवाह विष्णु सोनी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब सक्रिय हो चुके रोशन लारी पर पुलिस लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसकी पूरी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। हर मुकदमे की मानीटरिंग होगी।