Kanpur News: सिग्नेचर ग्रीन्स बस अड्डे से चलेंगी रोडवेज की ई बसें
कानपुर (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से कुंभ मेले के बाद कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की तैयारी है। सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डा से ये बसें चलेंगीं। कानपुर में इलेक्ट्रिक बस का टर्मिनल आजाद नगर में और चार्जिंग स्टेशन विकास नगर में बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है।
यहां के लिए मिलेंगी बसें सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डा से इलेक्ट्रिक रोडवेज बसों को कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, लखनऊ सहित अन्य सिटी के लिए संचालित किया जा सकता है। रोडवेज आफिसर के अनुसार, विकास नगर में रोडवेज प्रशिक्षण संस्थान के सामने परिवहन निगम की जमीन पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। दो बसों की चार्जिंग की सुविधायदि मंजूरी मिलती है तो इस स्टेशन में छह चार्जिंग प्वाइंट बनेंगे, जिसमें एक प्वाइंट पर दो इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने की सुविधा रहेगी। एक बार में 12 बसें चार्ज हो सकेंगी। बस का टर्मिनल आजादनगर डिपो को बनाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। रोडवेज आरएम अनिल कुमार ने बताया कि आजाद नगर में चार्जिंग टर्मिनल और विकास नगर में चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। मंजूरी मिलते ही निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।