महाराजपुर के पुरवामीर में मंगलवार शाम कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी. इस दौरान बस में बैठे यात्री सीटों के नीचे गिर गए. कुछ देर के लिए और अफरातफरी मच गई. हादसे में करीब 15 यात्री घायल हुए हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। महाराजपुर के पुरवामीर में मंगलवार शाम कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस दौरान बस में बैठे यात्री सीटों के नीचे गिर गए। कुछ देर के लिए और अफरातफरी मच गई। हादसे में करीब 15 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें पांच गंभीर घायलों को सीएचसी सरसौल से कांशीराम ट्रामा सेंटर रामादेवी रेफर किया गया। सवारियों को दूसरी बसों से भेजा गया।

कानपुर से प्रयागराज जा रही थी बस
प्रयागराज से आगरा के बीच चलने वाली लीडर रोड डिपो की रोडवेज बस मंगलवार शाम सवारियां लेकर कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। बस चालक रमेश के मुताबिक महाराजपुर के पुरवामीर में एमजीए कालेज के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बस पीछे से ट्रक में जा भिड़ी। जोरदार आवाज के साथ तेज झटका लगने से यात्री सीटों से नीचे एक दूसरे के ऊपर जा गिरे।

ये लोग हुए घायल
गंभीर रूप से घायल फतेहपुर ललौली निवासी दंपती लक्षमीचंद्र, सविता व हुसैनगंज फतेहपुर की राजकली,फतेहपुर के गाजीपुर शाह की सीता और फतेहपुर की ही बुजुर्ग हीरादेवी को एंबुलेंस से सीएचसी सरसौल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। जबकि अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं।

कुछ देर तक के लिए आवागमन हुआ बाधित
हादसे के चलते कुछ देर के लिए हाईवे की कानपुर-फतेहपुर लेन में आवागमन भी बाधित रहा। घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच गई थी। बस में कुल 43 यात्री सवार थे। चौकी इंचार्ज पुरवामीर प्रभाशंकर ङ्क्षसह ने बताया कि रोडवेज बस ट्रक से भिड़ गई थी। कुछ लोगों को चोटे आई हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया।

Posted By: Inextlive