कानपुर आईआईटीयन आरके माथुर बने लद्दाख के पहले एलजी
KANPUR: राधाकृष्ण माथुर को यूनियन टेरेटरी लद्दाख का फर्स्ट लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किए जाने पर आईआईटी कानपुर में जश्न का माहौल है। राधाकृष्ण ने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह एमटेक करने दिल्ली चल गए। जहां से वह इंडियन सिविल सर्विसेस में चयनित हो गए। उनकी नियुक्ति पर आईआईटी में उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। आईआईटी कानपुर के प्रो। प्रभात मुंशी ने बताया कि राधाकृष्ण उनके सीनियर रहे हैं। वहीं उनके बैच मैट प्रो। राजीव संगल बीएचयू के डायरेक्टर रहे हैं। आईआईटी चेन्नई के अशोक झुनझुनवाला भी उनके साथ पढ़े हैं।