सिटी की रोड्स में हुए गड्ढों से मिल रहे दर्द से जल्द ही कानपुराइट्स को छुटकारा मिलेगा. पीडब्ल्यूडी व नगर निगम ने पैचवर्क शुरू कर दिया है. इसके साथ ही रोड्स भी बनाई जाने लगी हैं. कुल मिलाकर दशहरा से पहले ही पैचवर्क कर रोड्स चमकाने की तैयारी शुरू हो गई है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्रमुखता से गड्ढों में बदली रोड्स की समस्या पब्लिश कर रहा है. इससे पीडब्ल्यूडी व नगर निगम के ऑफिसर हरकत में आ गये है.

कानपुर (ब्यूरो)। सिटी की रोड्स में हुए गड्ढों से मिल रहे दर्द से जल्द ही कानपुराइट्स को छुटकारा मिलेगा। पीडब्ल्यूडी व नगर निगम ने पैचवर्क शुरू कर दिया है। इसके साथ ही रोड्स भी बनाई जाने लगी हैं। कुल मिलाकर दशहरा से पहले ही पैचवर्क कर रोड्स चमकाने की तैयारी शुरू हो गई है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्रमुखता से गड्ढों में बदली रोड्स की समस्या पब्लिश कर रहा है। इससे पीडब्ल्यूडी व नगर निगम के ऑफिसर हरकत में आ गये है।

करोड़ों रुपए की रोड्स खराब
मानसून सीजन में बारिश और वाटर लॉगिंग के बीच गली-मोहल्लों की नहीं मेन रोड्स तक खराब हो गई हैं। गड्ढों के कारण लोगों का निकलना मुश्किल है। पीडब्ल्यूडी के पास कानपुर डिवीजन में 3 स्टेट हाईवे सहित 749 रोड्स जिम्मेदारी है। इनमें सिटी की 83 रोड्स भी शामिल हैं। इसमें से मानसून सीजन के दौरान 35.425 किलोमीटर रोड्स पर गड्ढे हो गए थे.इसमें माल रोड, हैलट रोड, जेके मंदिर रोड, फजलगंज रोड, गोविन्द नगर रोड, टाटमिल--बाईपास रोड, बारादेवी-गोविन्द नगर, दीप टाकीज रोड साकेत नगर आदि शामिल हैं।

पीडब्लूडी की रोड््स पर पैचवर्क के लिए तकरीबन चार करोड़ रुपए का बजट हैं। वहीं नगर निगम के मुताबिक मानसून सीजन में 130 रोड्स में 105 किलोमीटर लंबाई में गड्ढे हुए हैं। इनके पैचवर्क पर 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं वेंडी चौराहा-साकेत नगर से थाना किदवईनगर तक, रंजीत नगर, सुंदर नगर, संत नगर चौराहा समेत कई जगहों पर नगर निगम ने रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है। नन्दलाल-सीटीआई रोड बनने से भी हजारों लोगों को खासी राहत मिली है।

इन रोड्स में होने लगा पैचवर्क
शनिदेव मंदिर चौराहा मरियमपुर, गोविन्द नगर, केशव नगर, हैलट रोड, टाटमिल--किदवई नगर रोड, मालरोड आदि शामिल
- 359.89 किलोमीटर खराब हुई हैं कानपुर डिवीजन में पीडब्ल्यूडी की रोड्स
--22 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया था पीडब्ल्यूडी ने रोड्स के पैचवर्क के लिए
--35.42 किलोमीटर सिटी की रोड्स हुई हैं खराब, 4 करोड़ रुपए से पैचवर्क होगा
--130 रोड नगर निगम की खराब हुई हैं, 8 करोड़ से 105 किमीर पैचवर्क होगा

Posted By: Inextlive