Kanpur News:एकता केस में 20 दिन बाद भी नहीं आई लैब से रिपोर्ट
कानपुर (ब्यूरो)। एकता की मौत को यूं तो पांच महीने पूरे हो गए लेकिन 25 दिन पहले ऑफिसर्स क्लब से एकता की डेडबॉडी बरामद होने के साथ यह खौफनाक सच सबके सामने आया। पुलिस ने मामले में हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हुई लेकिन आज भी कई सवाल अनसुलझे हैं। इनमें से कई सवालों के जवाब के लिए पुलिस ने एकता का स्कल, एकता, उसके पिता और उसकी माता का डीएनए सैैंपल समेत आठ सैैंपल अलग अलग फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट 20 दिन में आ जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। एसीपी कोतवाली आशुतोष ने लैब को रिमाइंडर भेजा है। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट जांच में शामिल की जाएगी और इसके बाद चार्जशीट लगाई जाएगी।
कहीं खराब न हो जाए सैैंपलएकता का विसरा, स्कल, डीएनए, बोन, बैकबोन और वेस्ट की बोन जांच के लिए भेजी गई है। साथ ही एकता की मां और पिता का सैैंपल भी डीएनए मैचिंग के लिए भेजा गया है। सिर के बाल और नाखून भी फॉरेंसिक के लिए भेजे गए हैैं। दरअसल विवेचकों का मानना है कि अगर बहुत दिन तक सैैंपल लैब में बना रहा तो डेस्ट्रॉय हो सकता है या फिर रिपोर्ट में एक्यूरेसी कम हो सकती है। अगर सैैंपल बहुत पुराना हो जाता है तो उसका रिजल्ट आना मुश्किल हो जाता है, जिससे मामले सकी जांच में परेशानी हो सकती है। जिससे पूरे मामले की विवेचना प्रभावित हो सकती है। यही वजह है कि रिपोर्ट के लिए पुलिस अधिकारी चिंतित हैैं।
आज है तेरहवीं, घर का माहौल गमगीन आज एकता की तेरहवीं है, घर में माहौल गमगीन है। पति राहुल क्रिया पर बैठे हैैं। वहीं बच्चे भी मां की याद में परेशान है। यूं तो मीडिया सेंटर्स की न्यूज के माध्यम से हर किसी को इस पूरे मामले की जानकारी है, लेकिन जो भी आता है, एक बार ये पूछता जरूर है कि आखिर क्या हो गया था? एकता कहां चली गई थी? क्या आपको पता नहीं चला था? ऐसे न जाने कितने सवाल हैैं जिनका जवाब बिना मन के राहुल और उसके परिवार वालों को देना पड़ता है। ये है एकता मर्डर केससिविल लाइंस निवासी राहुल की पत्नी एकता ग्रीन पार्क में डेली जिम करने जाती थीं। जहां से वे 24 जून को अचानक गायब हो गई थीं। जानकारी करने पर पता चला कि जिम ट्रेनर विमल भी मौके से फरार है। राहुल ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। 26 अक्टूबर को विमल पुलिस की पकड़ में आ गया। विमल ने पूछताछ में बताया कि एकता की हत्या कर उसने लाश को डीएम कंपाउंड के बगल में स्थित ऑफिसर्स क्लब में गाड़ दिया है। पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब ऑफिसर्स क्लब में खुदाई के बाद एकता का कंकाल बाहर आया तो सभी के होश उड़ गए। विमल के मुताबिक, एकता के साथ उसके प्रेम संबंध थे लेकिन एकता उसके लिए मुसीबत बन रही थी, इसलिए रास्ते से हटा दिया।