Kanpur News: 51 करोड़ से बनेगा आरसीसी ड्रेन, 1.20 मीटर पैरामिट वॉल
कानपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी की मीटिंग में साउथ सिटी के बड़े हिस्से से गुजरने वाले बर्रा के खुले नाले की समस्या गूंजने के बाद इसके हल की तैयारी शुरू हो गई। नगर निगम टूटे-फूटे और कच्चे नाले का पक्का करेगा। 51 करोड़ रुपए से आरसीसी ड्रेन बनाया जाएगा, साथ ही नाले में गिरने से बचाने के लिए 1.20 मीटर हाईट की पैरामिट वॉल भी बनाएगा। फ्राईडे को केडीए में हुई कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में रखे गए इस प्रोजेक्ट पर डिस्कशन भी हुआ।
यहां से गुजरता है
दरअसल पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीआईसी ग्र्राउंड में पब्लिक मीटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बर्रा पटेल चौक सचान नहर के खुले नाले की समस्या उठाई थी। कच्चा व कई जगह टूटा होने की वजह से कटान होने से जलभराव और हादसे की आशंका भी जताई थी। यह नाला सचान नहर बर्रा पटेल चौक से बर्रा बाईपास गुरूद्वारा, एचएच-27 को क्रॉस करते हुए सी सेक्टर विश्व बैंक कालोनी, पेट्रोल लाइन व जरौली होते हुए पांडु नदी में गिरता है। इससे नगर निगम व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर हरकत में आ गए हैं।
इन एरियाज का पानी
ऑफिसर्स के मुताबिक इसका कैचमेंट एरिया 18 स्क्वॉयर किलोमीटर का है। विनोबा नगर जूही, बारादेवी से लेकर लाल कालोनी, साकेत नगर, निराला नगर बर्रा विश्व बैंक, कर्रही आदि का पानी भी इसी नाले में जाता है। कुल मिलाकर यह नगर निगम के जोन 2,3 व 5 से होकर गुजरता है। नगर निगम ने पक्का करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 51 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
पक्की स्लैब की वजह से बाद में नाले की सफाई में दिक्कत न हो, इस वजह से इसे फिलहाल खुला रखने का ही प्लान बनाया गया है। हालांकि नाले में गिरने से जानमाल का नुकसान न हो, इसके लिए 1.20 मीटर हाईट की पैरामिट वॉल प्रपोज की गई है। फ्राईडे को हुई मीटिंग में अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ इस पर डिस्कशन हुआ। मीटिंग में कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम राकेश कुमार सिंह, म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर कुमार सहित अन्य ऑफिसर मौजूद थे।