मंगलवार की देर रात तेज हवाओं के संग जोरदार बारिश हुई. बारिश का सिलसिला दिन में भी जारी रहा. पूरे शहर में कई राउंड तेज बारिश हुई है. इससे कई इलाकों में वाटर लागिंग हो गई और कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए. इन पेड़ों की चपेट में कई गाडिय़ां आ गईं तो इलेक्ट्रिसिटी लाइनें भी टूट गईं. जिससे लोगों को पॉवर क्राइसिस से भी जूझना पड़ा. बुधवार की शाम को सिटी में अंधेरा छा गया और फिर झमाझम बरसात हुई.

कानपुर (ब्यूरो)। मंगलवार की देर रात तेज हवाओं के संग जोरदार बारिश हुई। बारिश का सिलसिला दिन में भी जारी रहा। पूरे शहर में कई राउंड तेज बारिश हुई है। इससे कई इलाकों में वाटर लागिंग हो गई और कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए। इन पेड़ों की चपेट में कई गाडिय़ां आ गईं तो इलेक्ट्रिसिटी लाइनें भी टूट गईं। जिससे लोगों को पॉवर क्राइसिस से भी जूझना पड़ा। बुधवार की शाम को सिटी में अंधेरा छा गया और फिर झमाझम बरसात हुई। जलभराव के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लोडर पर गिरा पेड़
सीएसए मेट सेक्शन के वेदर एक्सपर्ट डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यागी तूफान सिटी से निकल चुका है। अब एंटी साइक्लोन के कारण लो प्रेशर एरिया क्रिएट हो गया है। इसकी वजह से तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। कुल मिलाकर शाम तक बीते 24 घंटे में 45 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है। बारिश की वजह से आरटीओ रोड, गोविन्द नगर-धर्मकांटा रोड, मरियमपुर टेलीफोन एक्सचेंज रोड, बसन्त विहार, किदवई नगर व कर्रही आदि रोड तालाब बन गईं।

जूही खलवा पुल बंद
बारिश और जलभराव के चलते जूही अंडरपास पर ट्रैफिक ठप हो गया। ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। जूही में एक लोडर पर पुराना बड़ा पेड़ जड़ से उखडक़र गिर गया। हालांकि ईश्वर की कृपा रही कि कोई इंसान इसकी चपेट नहीं आया। हालांकि लोडर क्षतिग्रस्त हो गया। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक अभी 15 सितंबर तक तेज हवाओं संग बारिश होने के आसार हैं।

Posted By: Inextlive