Kanpur News: बारिश पर भारी पड़ा बाइकथॉन के दीवानों को जोश
कानपुर (ब्यूरो)। संडे को सुबह रिमझिम बारिश के बावजूद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 में फन और फिटनेस के दीवानों का जोश और जुनून भारी पड़ा। फ्लैग ऑफ होते हुए क्लीन सिटी-ग्र्रीन सिटी का संदेश देते हुए हजारों साइकिल सवारों का कारवां यूपीटीटीआई ग्र्राउंड से निकल पड़ा। फन और फिटनेस के इस सफर के बाद यूपीटीटीआई ग्र्राउंड में जमकर मस्ती और धमाल हुआ। कलाकारों ने जुम्बा, डांस, सिंगिंग में एक से बढक़र एक धमाकेदार परफॉर्मेंस से पार्टिसिपेंट्स का उत्साह और बढ़ा दिया। साथ-साथ लकी ड्रॉ के जरिए इनामों की बौछार भी हुई। लकी ड्रॉ विनर्स को शानदार साइकिल, कैश प्राइज और अन्य आकर्षक गिफ्ट दिए गए। बाइकथॉन ने संडे को कानपुराइट्स के लिए सुपर संडे बना दिया।
बढिय़ा रहती फिटनेस
बाइकथॉन का जोश और जुनून इस कदर था कि बारिश की फुहारों के बावजूद सुबह 5 बजे ही पार्टिसिपेंट्स यूपीटीटीआई ग्र्राउंड पहुंचने लगे। बाइकथॉन किट पहनकर सफर में शामिल होने के लिए बेताबी से इंतजार करने लगे। इस बीच एंकर अमित शर्मा ने अपने जबरदस्त अंदाज से उनका जोश बढ़ाया। देखे ही देखते पूरा ग्राउंड साइकिलिंग के दीवानों से पट गया। सभी अपनी साइकिल के साथ स्टार्टिंग प्वाइंट पर पहुंच गए। घड़ी के ठीक 7 बजाते ही चीफ गेस्ट पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बाइकथॉन रैली को फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टिसिपेंट्स को फिटनेस को लेकर अवेयर किया। कहा कि अगर आपकी बॉडी फिट रहेगी तो आप अपने काम में भी हिट रहेंगे। बाइकथॉन का आयोजन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस तरह की एक्टिविटी होती रहनी चाहिए। इससे फिटनेस व मेंटल अलर्टनेस और वेल-बीइंग अच्छी रहती है। इस तरह के कार्यक्रम हम-सबको प्रमोट करना चाहिए।
बाइकथॉन के पार्टिसिपेंट्स के साथ बहुत से पेरेंट्स भी उनको चीयर करने के लिए पहुंचे। फ्लैग ऑफ के बाद जैसे ही पार्टिसिपेंट्स का कारवां वीआईपी रोड पर निकला। पेरेंट्स के साथ रोड पर मौजूद लोगों ने उनका जोश बढ़ाया। रास्ते में पार्टिसिपेंट्स ने क्लीन एनवॉयरमेंट, फिटनेस का संदेश दिया। बाइकथॉन का सफर पूरा करने के बाद वह वापस यूपीटीटीआई ग्र्राउंड पहुंचे। इस दौरान एमएलए ग्र्रुप के चेयरमैन मुरारीलाल अग्र्रवाल, दैनिक जागरण के यूनिट हेड अवधेश शर्मा, एडिश्नल डीसीपी सेंट्रल महेश कुमार, एडिीश्नल डीपीसी ट्रैफिक अर्चना सिंह आदि मौजूद थे।
रील्स बनाने का दिखा जुनून
टी शर्ट और टोपी पहनकर तैयार होने के बाद यूथ ने सोशल मीडिया पर अपनी अटेंडेंस दर्ज करानी शुरू कर दी। हाथों में मोबाइल जोश भरे गाने और उनके साथ बनती रील्स। बाइकाथॉन में मौजूद हर शख्स साइकिल रैली के साथ साथ इवेंट को एंजॉय करता दिखाई पड़ रहा था। यूथ ने सिंगल और ग्रुप मेें रील्स को बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इसके अलावा ओवरआल इवेंट की भी जमकर रील्स बनी। कुल मिलाकर सोशल मीडिया में भी बाइकाथॉन की धमक रही।
साइकिलिंग करते हुए कुछ पार्टिसिपेट्स ने स्टंट करते हुए अपनी स्किल को भी दिखाया। किसी ने रैली रूट में स्टंट किया तो किसी ने ग्राउंड में अपनी स्किल को दिखाया। स्टंट करते समय मौजूद पार्टिसिपेट्स ने घेरा बनाकर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।