Kanpur News: रेलमंत्री जी, एसी कोचों में दम घुट रहा, कृपया मदद करें, रेलवे मिनस्टर और अधिकारियों के एक्स एकाउंट में डेली दर्जनों की संख्या में आ रही शिकायतें
कानपुर (ब्यूरो)। रेलमंत्री जी, &मैं ब्रम्हपुत्र एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सफर कर रहा हूं। कोच में 200 से अधिक पैसेंजर हैं। ओवर क्राउड से दम घुट रहा है। कृपया मदद करें.&य कुछ ऐसी शिकायतों की झड़ी इन दिनों रेलमंत्री, एनसीआर रीजन व प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम के एक्स एकाउंट में देखने को मिल रही हंै। डेली 70 परसेंट शिकायतें एसी कोच में ओवर क्राउड की हैं। फिर चाहें वह थर्ड एसी हो या फिर सेकेंड एसी, यह हालात वेटिंग टिकट और बिना टिकट सफर करने वालों की वजह से पैदा हुए हैं। जिसके चलते कंफर्म सीट वाले पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डेली ट्रेनों से उतारे जा रहे पैसेंजर
ट्रेनों के एसी कोचों में कंफर्म टिकट के साथ सफर करने वाले पैसेंजर कोच में ओवर क्राउड से बिगड़े हालातों का वीडियों व फोटो भी शेयर कर रहे हैं। जिसमें एसी कोच के हालात जनरल कोच की तरह दिखाई दे रहे हंै। रेलवे भी पैसेंजर्स की इस समस्या के समाधान के रात दिन लगी हुई है। कंट्रोल रूप से या फिर रेलवे ऑफिसर्स के एक्स एकाउंट से शिकायत आने के बाद सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ निर्धारित कोचों से पैसेंजर को उतार दूसरे कोचों में शिफ्ट कर रही है।
हो रही कार्रवाई
सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ एसएसआई अमित द्विवेदी ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिलने वाली शिकायतों के आधार पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों के एसी कोचों को चेकिंग कर वेटिंग टिकट वालों को दूसरे कोचों में सिर्फ करने के साथ बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि सैटरडे को ट्रेन नंबर 12398, 12368, 12274 व 12566 में कार्रवाई की गई थी। वहीं संडे को 12823, 12493 समेत दो अन्य ट्रेनों में कार्रवाई कर एसी कोचों में ओवर क्राउड की शिकायत पर वेटिंग टिकट वालों को दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया है।