तीन दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने गोविन्द नगर चावला मार्केट से लेकर सीटीआई चौराहा के बीच में पैचवर्क किया. इससे मिली हजारों लोगों को राहत सीवर लाइन बिछाए जाने की वजह छीन ली गई. जलकल कांट्रैक्टर बिना परमीशन के रोड कटिंग कर दी है. इससे लोगों में आक्रोश है और उन्होंने ऑफिसर्स से शिकायत की है. पीडब्ल्यूडी ने जलकल को नोटिस दिए जाने की तैयारी कर रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। तीन दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने गोविन्द नगर चावला मार्केट से लेकर सीटीआई चौराहा के बीच में पैचवर्क किया। इससे मिली हजारों लोगों को राहत सीवर लाइन बिछाए जाने की वजह छीन ली गई। जलकल कांट्रैक्टर बिना परमीशन के रोड कटिंग कर दी है। इससे लोगों में आक्रोश है और उन्होंने ऑफिसर्स से शिकायत की है। पीडब्ल्यूडी ने जलकल को नोटिस दिए जाने की तैयारी कर रहा है। वहीं जलकल ने बिना परमीशन के सीवर लाइन डालने के लिए रोड कटिंग करने पर कांट्रैक्टर को नोटिस दी है। ठेकेदार से जुर्माना वसूल कर सडक़ का निर्माण कराया जाएगा।

रात में कर दी गई रोड कटिंग

गोविन्द नगर में रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि फ्राईडे को पीडब्ल्यूडी ने चावला मार्केट से लेकर सीटीआई तक पैचवर्क किया था। संडे की रात को जलकल के कांट्रैक्टर ने सीवर लाइन डालने के लिए रोड कटिंग कर दी। आक्रोशित लोगों का कहना है कि कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जुर्माना वसूल कर रोड ठीक करायी जाए।

पीडब्यूडी के एक्सईएन राकेश यादव ने बताया कि तीन लाख रुपये का पैचवर्क दो दिन पहले ही कराया है। जलकल को नोटिस दी जाएगी। जलकल के जूनियर इंजीनियर विनोद रावत ने बताया कि ठेकेदार संत राम ने बिना अनुमति के सडक़ खोद दी है। कांट्रैक्टर को नोटिस दी है। रोड बनवाई जाएगी।

Posted By: Inextlive