वोटिंग के दिन रहेगा पब्लिक हॉलीडे
-डीएम ने किया अनाउंस, 21 अक्टूबर को वोटिंग वाले दिन रहेगी छुट्टी
KANPUR : 21 अक्टूबर को गोविंद नगर सीट र बाई इलेक्शन होगा। इस दिन कानपुर में पब्लिक हॉलीडे घोषित किया गया है। सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के ऑफिसेस, बैंक, प्राइवेट कंपनियों और फैक्ट्रीज आदि में पूरी तरह से छुट्टी रहेगी। वहीं डीएम और एसएसपी आज मीटिंग कर ये तय करेंगे कि सिटी की सीमाओं को सील किया जाए या नहीं। बाई इलेक्शन को लेकर राजकीय पॉलीटेक्निक में पोलिंग कर्मियों को वोटिंग से जुड़ी ट्रेनिंग दी गई। यहां डीएम विजय विश्वास पंत ने ट्रेनिंग लेने वाले कर्मियों का टेस्ट भी लिया। इसके बाद नौबस्ता गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया। एडीओ कमल किशोर के मुताबिक बाई इलेक्शन में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए 70 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पोलिंग सेंटर्स में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए गए।