Kanpur News: लूट के एक घंटे बाद भी नहीं पहुुंची पीआरवी
कानपुर (ब्यूरो)। सूचना मिलने के छह मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने का दावा करने वाली पीआरवी की हकीकत सामने आ गई। शनिवार को बर्रा विश्व बैंक एरिया में स्टूडेंट के साथ मोबाइल लूट की घटना में पुलिस के पहुंचने के बाद भी पीआरवी एक घंटे तक नहीं पहुंची। पीडि़त चौकी पहुंचा, जहां से उसे मोबाइल गुम होने की ऑनलाइन रिपोर्ट की सलाह दी गई।
गोंडा का रहने वाला है स्टूडेंट
मूलरूप से गोंडा निवासी 13 साल का आलोक गौतम सातवीं का छात्र है। छह महीने से सीटीआई में मामा कुलदीप के घर रहकर बर्रा विश्वबैंक में स्थित एकेडमी में क्रिकेट भी सीखता है। सैटरडे को वह दोस्त ऋषि के साथ साइकिल से क्रिकेट एकेडमी जा रहा था। तभी बाइक सवार दो लुटेरे उसके हाथ से मोबाइल लूट ले गए। आलोक ने बताया कि वह वापस मामा के घर गया और उनके साथ घटनास्थल पर पहुंचा। वहीं से मामा के मोबाइल से 112 नंबर कॉल की, लेकिन एक घंटे तक पुलिस नहीं आई।
एक घंटे बाद आई पीआरवी
एक घंटे बाद पीआरवी के ही किसी सिपाही का फोन आया। उन्होंने कुछ जानकारी पूछी फिर बर्रा थाने जाने को कहा। वहां पहुंचने पर बर्रा चौकी भेजा गया। आरोप है कि चौकी पुलिस ने भी लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया,बल्कि ऑनलाइन मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखकर लाने को कहकर वापस कर दिया गया। बर्रा थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया घटना की जानकारी नहीं है अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जायेगी।