Kanpur News: ‘टैम्पल ऑफ सर्विस’ में वीक में एक दिन देते फ्री सेवा,
कानपुर (ब्यूरो)। परेड स्थित टैम्पल ऑफ सर्विस कहे जाने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन &आईएमए&य भवन में डेली लगने वाले दो घंटे की ओपीडी में सिटी के 38 से अधिक सीनियर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सप्ताह में एक दिन फ्री सेवा देते हैं। ओपीडी में आने वाले पेशेंट की फ्री जांच कर उनको फ्री में परामर्श भी दिया जाता है। डॉक्टर्स ने यह सेवा लगभग तीन माह पहले शुरू की। कानपुराइट्स को फ्री में सिटी के बेस्ट डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट मुहैया कराने का अभियान आईएमए की अध्यक्ष डॉ। नंदिनी रस्तोगी की अगुवाई में शुरू हुआ है।
हार्ट से लेकर किडनी के स्पेशलिस्ट
आईएमए अध्यक्ष डॉ। नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि सिटी के बेस्ट हार्ट से लेकर किडनी व गंभीर रोगों के डॉक्टर्स जोकि आईएमए के सदस्य हंै। संडे छोड़ कर डेली चिन्हित डॉक्टर्स की ड्यूटी लगती है। डेली शाम 4 से 6 बजे ओपीडी लगती है। सप्ताह में डेली डे वाइज विभिन्न रोग के स्पेशलिस्ट बैठते हैं और ओपीडी में आने वाले पेशेंट को फ्री में ट्रीटमेंट मुहैया कराते हैं। इसके अलावा कई जांचें भी 50 परसेंट छूट पर प्राइवेट सेंटर में मुहैया कराई जाती हैं।
डे वाइस बैठते इन रोगों के स्पेशलिस्ट
- मंडे -एमडी मेडिसन, स्किन रोग, पीडियाट्रिक, कैंसर सर्जन
- ट्यजूडे- एमडी मेडिसिन, पीडियाट्रिक, आर्थो, फिजिशियन, डायबिटीज स्पेशलिस्ट, ईएनटी, स्किन
- वेडनेसडे - आर्थो, गायनिक, न्यूरो, चेस्ट रोग, हार्मोन्स एव डायबिटीज स्पेशलिस्ट, गैस्ट्रो
थर्डसे- गायनिक, आई, कैंसर सर्जन, मनोचिकित्सक, हार्ट, गैस्ट्रो, न्यूरो, स्पाइन सर्जन
- फ्राइडे - एमडी मेडिसिन, चेस्ट रोग, किडनी स्पेशलिस्ट, न्यूरो सर्जन, गायनिक
- सैटरडे - डायबिटीज, स्किन, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, हार्ट, कैंसर रोग, प्लास्टिक सर्जन