Kanpur News: संदिग्ध हालात में प्रेग्नेंट महिला बैंक मैनेजर की मौत, मायके वालों का आरोप, गर्भ में तीसरी बेटी का पता चलने पर मार डाला
कानपुर (ब्यूरो)। शहर की रहने वाली महिला बैंक मैनेजर की भटिंडा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। फैमिली मेंबर्स का आरोप है कि तीसरी बेटी गर्भ में आने पर इंजीनियर पति अबॉर्शन का दबाव बना रहा था। डिलीवरी से एक महीने पहले उसने अबॉर्शन की दवा खिला दी। उसकी हालत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। परिवार के लोगों ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
10 साल पहले हुई थी शादी
कल्याणपुर के आवास विकास एम-ब्लॉक में रहने वाली 37 साल की सपना गौतम भटिंडा में बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्रांच मैनेजर थीं। मां गीता देवी ने बताया कि सपना की शादी रतनलाल नगर एमआईजी-10 निवासी समशेर सिंह से 10 साल पहले शादी की थी। समशेर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में इंजीनियर है। सपना की वाराणसी में तैनाती थी, लेकिन पति की भटिंडा में पोस्टिंग होने के चलते बेटी ने भी वहां पर ट्रांसफर ले लिया था। सपना और समशेर सिंह की दो बेटियां आव्या (7 साल) और अतिष्टि (5 साल) हैं।
अबॉर्शन के लिए दबाव
मृतका की मां का आरोप है कि बेटी सपना आठ महीने पहले प्रेग्नेंट हुई तो पति ने बच्चे के मेल और फीमेल होने की जांच कराई। गर्भ में बेटी होने की जानकारी मिलने के बाद से लगातार अबॉर्शन के लिए दबाव बना रहा था। बताया कि पति दो बेटियां होने के बाद बेटी का उत्पीडऩ कर रहा था।
आरोप है कि डिलीवरी के एक महीने पहले 4 जून को फोन आया कि सपना की तबियत बहुत खराब है। कानपुर से मां गीता देवी और भाई अनुज कुमार भटिंडा पहुंचे तो पता चला कि उसे हालत सीरियस होने पर चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। चंडीगढ़ पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। दामाद ने बताया कि प्री-म्च्योर डिलीवरी होने से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। जबरन खिलाई गोलियां
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पति ने जबरन पत्नी को गर्भपात की गोलियां खिला दीं। इससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। मां और भाई बेटी का शव लेकर कानपुर पहुंचे। गोविंद नगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, पति और ससुराल के लोग घर से भाग निकले हैं।
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि मृतका सपना गौतम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।