Kanpur News: 4000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगी काउंटिंग, 4 जून को होने वाली काउंटिंग के लिए डीसीपी साउथ और ट्रैफिक ने बनाया ब्लू प्रिंट
कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता गल्लामंडी में चार जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग होगी। जाएगी। इसको लेकर पुलिस ने सिक्योरिटी के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है।
डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ट्यूजडे को मतगणना स्थल पहुंचे। मतगणना की तैयारियों को परखने के साथ स्मूथ ट्रैफिक की समीक्षा की। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक, एडीएम फाइनेंस और राजस्व, एडीसीपी साउथ, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, एडीसीपी ट्रैफिक, नौबस्ता और हनुमन्त विहार थाने की पुलिस मौजूद रही। डीसीपी साउथ ने बताया कि दो पालियों में 4000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिसमें 1500 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी और सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी।सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
ईवीएम रखने के दौरान मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 4 मई को अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे मंडी स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगाह रहे। डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) और एचएचएमडी (हैैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) लगाए जाएंगे। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) के जवानों को भी 4 मई को मंडी स्थल पर तैनात किया गया है। मौसम को देखते हुए आने जाने वालों के लिए पानी के टैैंकर का इंतजाम भी किया जाएगा। सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाए जाने का प्लान है।