Kanpur News: साइबर शातिर को बिना कार्रवाई के पुलिस ने छोड़ा
कानपुर ( ब्यूरो)। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चकेरी पुलिस ने पिछले सप्ताह क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने कबूला कि सौ से अधिक लोगों के पैन और आधारकार्ड पर उसने बहुत छोटी रकम का लोन लिया है। जिससे उनका बैंक सिविल खराब हो गया। चकेरी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने इसकी शिकायत भी की थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।
11 सितंबर को हिरासत में
लोगों के पैन और आधारकार्ड पर महज दो से पांच हजार रुपये का लोन लेकर साइबर ठग उनका बैंक सिविल खराब कर रहे हैं। इतनी कम धनराशि होने के चलते लोग पुलिस से शिकायत करने भी नहीं जाते और लोन की रकम कई गुना बढ़ जाती है। 11 सितंबर को चकेरी पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले मिथुन नाम के आरोपी को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार कि काफी संख्या में उसने लोगों के पैन और आधारकार्ड से लोन लिया है। इतना ही नहीं आरोपी ने संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर भी कई लोगों से ठगी की थी।
दो दिन तक पूछताछ
करीब दो दिन तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे बिना किसी कार्रवाई के ही छोड़ दिया। कोयला नगर निवासी विवेक गुप्ता ने बताया कि हाल में ही वह बैंक गया तो उसे सिविल खराब होने की जानकारी हुई बाद में पता चला कि उसके पैनकार्ड से दो हजार का लोन लिया गया था जो बढक़र 24 हजार हो गया है। एसीपी चकेरी दिलीप ङ्क्षसह ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।