कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पूरे शहर को हजारों सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है. दावा कि इन कैमरों की जद से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है लेकिन कड़वी हकीकत ये है कि अपराधियों को कैमरे का कोई खौफ नहीं है. वो दिन दहाड़े बीच सडक़ वारदातों का अंजाम दे रहे हैं और भाग भी जाते हैं. लुटेरों ने तो कानपुराइट्स की नींद हराम कर दी है.

कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पूरे शहर को हजारों सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। दावा कि इन कैमरों की जद से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है लेकिन कड़वी हकीकत ये है कि अपराधियों को कैमरे का कोई खौफ नहीं है। वो दिन दहाड़े बीच सडक़ वारदातों का अंजाम दे रहे हैं और भाग भी जाते हैं। लुटेरों ने तो कानपुराइट्स की नींद हराम कर दी है। कल्याणपुर में बीते तीन दिनों में सरेराह तीन लूटों से इलाके में दहशत है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है लेकिन एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है।

नहीं हो पा रही है पहचान
लुटेरे रोज लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। लुटेरों के आगे पुलिस किस तरह बेबस है, आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। पिछले पांच महीनों में कल्याणपुर और रावतपुर क्षेत्र में लूट की 13 घटनाओं में सिर्फ एक घटना का ही पुलिस राजफाश कर सकी है। वह भी तब जब लुटेरों की फुटेज मेट्रो पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई और लुटेरा स्थानीय निकला। अन्य घटनाओं में पुलिस ने लुटेरों की पहचान न कर पाने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं।

ट्यूजडे से थर्सडे तक हुई वारदातें
कल्याणपुर में ट्यूजडे को बरगद चौराहे पर मंदिर जा रही सीनियर सिटीजन महिला से चेन लूट के अगले दिन पनकी रोड पर युवती से मोबाइल लूटा गया। उसके अगले दिन थर्सडे को इसी क्षेत्र में घर लौट रही योगा टीचर बोस्की त्रिवेदी का हाथ मरोड़ कर लुटेरे मोबाइल लूट ले गए। क्षेत्र में रोज हो रही लूट की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के करीब 100 से अधिक सीसी कैमरों के फुटेज देखे जा चुके हैं। लुटेरों की तलाश में पांच टीमें लगातार दबिश दे रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।

सीसी कैमरों की स्थिति ठीक नहीं
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 5 फरवरी को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अभियान की शुरुआत की थी। तीन महीने के अंदर में शहर के हर चौराहे पर सीसी कैमरा लगाने का लक्ष्य रखा था। इसके अतिरिक्त लोगों, प्रतिष्ठानों से भी अपने परिसर में अच्छे कैमरे लगवाने की अपील की थी।

लेकिन लूट की वारदातों वाली जगह पर कैमरों की स्थिति ठीक नहीं रही। कल्याणपुर रावतपुर थानाक्षेत्र में भी वारदात के बाद पुलिस ने कैमरे खंगाले, लेकिन घरेलू कैमरों का दायरा सीमित होने तथा चौराहों पर कैमरे न होने से लुटेरे वारदात कर आसानी से भागने में कामयाब रहे।

चेन लूट के मामले में पुलिस लुटेरों के करीब
केशवपुरम में नीलकंठेश्वर मंदिर दर्शन करने जाते समय मामा चौराहा निवासी नीरू ङ्क्षसह से चेन लूट के मामले में पुलिस रात दिन एक कर रही है। पिछले 10 साल से इस प्रकार के अपराध में लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं पिछले छह महीनों में जेल से छूटे अपराधियों को भी खोजा जा रहा है। पुलिस ने घटना के बाद आसपास के 100 कैमरों के फुटेज खंगाले।

सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक टीम कन्नौज में डेरा डाले हैं। अगले एक-दो दिन में लुटेरों को पकडऩे में सफलता मिल सकती है। वहीं गुरुवार देर शाम कैलाश बिहार में मोबाइल लूट की शिकार बोस्की त्रिवेदी ने एसीपी को तहरीर दी है।

Posted By: Inextlive