Kanpur News:पुलिस कमिश्नर ने हरी झण्डी दिखाकर किया यातायात माह का शुभारंभ
कानपुर (ब्यूरो)। एक नवंबर से ट्रैफिक मंथ शुरू हो गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इसका उद्घाटन हरी झण्डी दिखाकर किया। इसके बाद बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मी कानपुराइट्स को ट्रैफिक रूल्स को अवेयर करने के लिए निकल पड़े। डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने ट्रैफिक अवेयरनेस की जानकारी दी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के 5 ई सिद्धांत पर विशेष बल दिया गया। ट्रैफिक पुलिस का वर्क प्लान भी बताया। रहमान टेनरी, श्रीराम फारवर्डिंग एजेंसी, लोकल ट्रक यूनियन सर्विस सीपीसी माल गोदाम, रिमझिम इस्पात और रूद्र ग्रुप ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए आयरन बोलार्ड, वैटन टार्च, लाउड हेलर, रिफलेक्टर बेल्ट, आयरन बैरियर दिए।
ट्रैफिक मंथ में ये किया जाएगा
- शहरी और ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर लोगों को नियम बताए जाएंगे।
- ट्रिपल राइडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- ट्रैफिक पुलिस लाइन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन केन्द्रों में हेल्थ क्लीनिक स्थापित कर ड्राइवरों का रूटीन चेकअप और इलाज का इंतजाम किया जाएगा।
- सडक़ पर अवैद्य अतिक्रमण करने वालों को 15 दिन तक लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा।
- मेजर एक्सीडेंट प्वाइंट और एरिया चिन्हित कर उनके कारण व समाधान की रिपोर्ट तैयार कर वर्कप्लान तैयार कर समाधान किया जाए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
एसीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर, एसीपी हेडक्वार्टर विपिन मिश्र,डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार, डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह,एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी वेस्ट व सेंट्रल जोन शिखर, एसीपी ईस्ट व साउथ जोन श्रष्टि सिंह।