सिर्फ डॉक्टर्स के घर को निशाना बनाता था गैंग
- घाटमपुर सीएचसी के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के मकान में लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर दबोचे गए
-स्वाट टीम ने पकड़ा, वारदात के बाद प्लेन से दूसरे जिले भाग जाते थे, तीन साथी अभी भी फरार KANPUR : घाटमपुर सीएचसी के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सेंगर के मकान में चोरी करने वाले दो शातिर को स्वाट टीम ने दबोच लिया। स्वाट टीम को दोनों के कब्जे से सेंट्रो कार, 49 हजार रुपये और जेवर बरामद हुए हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे डॉक्टर के घर को निशाना बताकर वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद वे हवाई जहाज से दूसरे शहर निकल जाते थे। पुलिस को पूछताछ में दोनों के साथियों के बारे में पता चला है। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।घाटमपुर सीएचसी के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सेंगर के घर पर 6 अगस्त को चोरों ने धावा बोलकर नगदी और जेवर पार कर दिया था। एसएसपी ने वारदात का खुलासा करने के लिए स्वॉट टीम को लगाया था। स्वॉट टीम को मददगार से पता चला कि दो शातिर जहानाबाद क्रासिंग के पास खड़े हैं। स्वाट टीम ने घेराबंदी कर अजीजान और गुलफाम अली को दबोच कर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। टीम को दोनों के कब्जे से सेंट्रो कार, तमंचा, दो पायल, चार बिछिया, चेन, अंगूठी, सात मोबाइल फोन और 49 हजार रुपये बरामद हुए है। दोनों ने बताया कि उनका गैंग सिर्फ डॉक्टर के घरों को निशाना बनाता है। उनके गैंग में गाजियाबाद दीपक उर्फ छोटू, मसूरी का साबिर और सोनू भी शामिल है। अब स्वॉट टीम तीनों शातिरों की तलाश में जुट गई है।