आई एक्सक्लूसिव

-58 किमी। में बिछेगी पीएनजी लाइन, नगर निगम की एनओसी की वजह से रुका हुआ था काम

-किदवई नगर, पनकी, आवास विकास, गंगागंज समेत दर्जनों एरियॉज में बिछेगी लाइन

-एलपीजी के मुकाबले काफी सस्ती होने की वजह से सिटी में बढ़ रही है पीएनजी कनेक्शन की डिमांड

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सिटी में पीएनजी कनेक्शन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी डिमांड को बढ़ता देख पीएनजी सप्लाई कंपनी ने भी दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। सिटी में 58.5 किमी। दायरे में पीएनजी लाइन बिछाई जानी है, लेकिन रोड कटिंग की परमीशन न होने की वजह से काम बंद पड़ा था। शासन की परमीशन के बाद नगर निगम ने भी कंपनी को रोड कटिंग की परमीशन दे दी है। इसके बाद सिटी के किदवई नगर, पनकी, गंगागंज, आवास विकास सहित अन्य एरियॉज में पीएनजी लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा।

35,000 कनेक्शन होल्डर

सिलेंडर के बढ़ते रेट की वजह से लोग अब पीएनजी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ये सस्ती होने के साथ ही सेफ भी है। यही कारण है कि कुछ सालों में ही 35,000 से ज्यादा पीएनजी कनेक्शन सिटी में हो चुके हैं। कंपनी अब इसे दोगुना करना चाहती है। इसके चलते नए एरियाज में कंपनी ने लाइन बिछाने का फैसला लिया है। रोड कटिंग की परमीशन मिलने के बाद काम को रफ्तार मिल सकेगी।

------------

खुदाई के साथ रेस्टोरेशन

नगर निगम ने पीएनजी सप्लाई कंपनी को इस शर्त पर एनओसी दी है कि रोड कटिंग के बाद कंपनी खुदाई वाली जगह का रेस्टोरेशन भी करेगी। अगर कंपनी ने ऐसा नहीं किया तो उसकी बैंक गारंटी को जब्त कर लिया जाएगा। कंपनी किदवई नगर में 9, पनकी एरिया में 29 किमी। और आवास विकास में 18 किमी। लाइन बिछाएगी।

--------------

सब्सिडी के साथ्ा कनेक्शन

पीएनजी का कनेक्शन 6,000 रुपए में मिलता है। इस कनेक्शन पर सब्सिडी होती है। 500 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराने पर पीएनजी का कनेक्शन मिल जाता है। इसमें 1,000 रुपए की पीएनजी भी साथ में मिलती है। इसे 10 बार में बिल के साथ 100-100 रुपए देकर पे करना होगा। सीयूजीएल के डिप्टी जीएम मुही खान ने बताया कि हाल में शुरू किए गए ऑफर के तहत 948 लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं। इस योजना को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

--------------

एलपीजी से काफी सस्ती

रसोई गैस के मुकाबले पीएनजी गैस 20 परसेंट सस्ती है। पति, पत्‍‌नी, दो बच्चे, माता-पिता जैसे परिवार में पीएनजी का खर्च 1 महीने में मैक्सिमम खर्च 18 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर आता है। महीने में 500 से 700 रुपए तक बिल आता है। जबकि एक सिलेंडर ही करीब 800 रुपए से ज्यादा का आता है। अगर मोहल्ले में 15-20 लोग कनेक्शन लेना चाहते हैं तो कंपनी कनेक्शन देने के लिए तैयार हो जाएगी।

--------------

इन एरियॉज में िबछेगी लाइन

-किदवई नगर वाई-1 ब्लॉक, यशोदा नगर, पशुपति नगर- 9 किमी।

-अंजनी विहार, पनकी एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी - 9.5 किमी।

-पनकी बी ब्लॉक, शाहपुर एरिया में- 12 किमी।

-गंगागंज, पनकी पार्ट-1, 2, 3 और 4 तक- 10 किमी।

-आवास विकास योजना-3, सेक्टर ई, यूनाइटेड नगर एरिया- 18 किमी।

------------

इन एरियाज में डाली गई लाइन

-स्वरूप नगर

-छावनी

-किदवई नगर

-बर्रा 3, 4, 7

-गूबा गार्डेन

------------

इन एरियाज में चल रहा काम

-गुमटी

-कौशलपुरी

-लाजपत नगर आदि।

------------

रोड कटिंग करने के 72 घंटे के अंदर रोड का रेस्टोरेशन करना होगा। रूल्स एंड रेगुलेशन के तहत परमीशन जारी की गई है।

-आरके सिंह, अधिशाषी अभियंता, नगर निगम।

Posted By: Inextlive