हैलट हॉस्पिटल की इमरजेंसी में अब वार्ड ब्वाय और अटेंडेंट को लाइफ सेविंग मेडिसिन और सर्जिकल सामग्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इमरजेंसी में फार्मेसी के खुल जाने से सभी जरूरतमंद मेडिसिन के साथ सर्जिकल समान इमरजेंसी के अंदर ही उपलब्ध हो जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो)। हैलट हॉस्पिटल की इमरजेंसी में अब वार्ड ब्वाय और अटेंडेंट को लाइफ सेविंग मेडिसिन और सर्जिकल सामग्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इमरजेंसी में फार्मेसी के खुल जाने से सभी जरूरतमंद मेडिसिन के साथ सर्जिकल समान इमरजेंसी के अंदर ही उपलब्ध हो जाएगा। फार्मेसी के खुल जाने से 24 घंटे मेडिसिन का स्टाफ सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही निजी मेडिकल स्टोर पर अटेंडेंट को जाने से रोका जा सकेगा। हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं पेशेंट को मिलेगी।

मेडिसिन आईसीयू के बाहर
हैलट के एसआईसी प्रो। आरके ङ्क्षसह ने बताया कि अभी तक इमरजेंसी में जरूरतमंद चीजों के लिए वार्ड ब्वाय को स्टोर का जाना पड़ता था। जिसके कारण पेशेंट को इंतजार और वार्ड ब्वाय के लिए अतिरिक्त काम बढ़ जाता था। ऐसे में इमरजेंसी में फार्मेसी की शुरुआत हो जाने से 24 घंटे लाइफ सेविंग मेडिसिन के साथ सर्जिकल समान की उपलब्धता रहेगी। मेडिसिन आईसीयू के बाहर बने सेंटर में इसकी शुरुआत की जा रही है।

आईसीयू पेशेंट्स को राहत
उन्होंने बताया कि फार्मेसी में एचडीयू और आईसीयू के पेशेंट को इसका सबसे ज्यादा लाभ होगा। इसके साथ ही वार्ड ब्वाय अपने मूल काम पेशेंट की सेवा में समय दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल की पहल पर इसकी शुरुआत की जा रही है। जल्द ही पेशेंट्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।
निजी मेडिकल स्टोर पर निर्भरता खत्म
जीएसवीएम प्रिंसिपल की की इस पहल से इमरजेंसी में आने वाले मरीज के लिए तीमारदारों को निजी मेडिकल स्टोर का रुख नहीं करना पड़ेगा। इमरजेंसी में ही सभी प्रकार की जरूरी दवाएं और सर्जिकल सामान मिल जाएगा। इससे अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर और उनके एजेंट से तीमारदार बचेंगे।

Posted By: Inextlive