भोपाल से कानपुर तक पड़ेगी पेट्रोलियम लाइन
- 1524 करोड़ रुपए आएगा लाइन डालने में कुल खर्च, भारत पेट्रोलियम ने डीएम से मांगी एनओसी
- मल्टी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स कानपुराइट्स को मिलेंगे कम कीमतों में, ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बचने से मिलेगी राहत kanpur@inext.co.in KANPUR : कानपुराइट्स को जल्द पेट्रेालियम प्रोडक्ट्स कम कीमतों पर मिलेंगे। पेट्रोल, एलपीजी गैस का डायरेक्ट मध्य प्रदेश से आने के बाद कीमतों में गिरावट होगी। भारत पेट्रोलियम ने बीना (एमपी) से पनकी कानपुर के बीच मल्टीपर्पज पेट्रोलियम पाइप लाइन डालने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कानपुर में भारत पेट्रोलियम ने जमीन भी चिन्हित कर ली है। डीएम से कंपनी ने एनओसी मांगी है, जिसके मिलने के बाद तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। शहर में इतनी जमीन चिन्हितकंपनी ने 0.13 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड और 26.58 हेक्टेयर शहरी लैंड जमीन चिन्हित की है, जहां से पाइप लाइन गुजरेगी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से भी लैंड को लेकर कंपनी ने डिस्कशन शुरू कर दिया है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट लीडर नीरज जैन के पत्र के अनुसार 99 साल की लीज पर जमीन ली जा रही है।
अंडरग्राउंड होगी पाइप लाइनप्रोजेक्ट लीडर के मुताबिक पाइप लाइन पूरी तरह से अंडरग्राउंड बिछाई जाएगी। कार्बन स्टील की लाइन होगी। इस पाइप लाइन के जरिए पेट्रोलियम के डिफरेंट प्रोडेक्ट सप्लाई किए जाएंगे। इससे पेट्रोलियम गैस और अन्य प्रोडक्ट्स पर जरूर कुछ लाभ मिलेगा।
-------------- 5 जिलों से गुजरेगी लाइन डिस्ट्रिक्ट ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात और कानपुर नगर के 160 गांवों से होकर पाइप लाइन गुजरेगी। सभी जगहों पर जमीन को लीज पर लेने का कार्य शुरू किया जा रहा है। डीएम ने एडीएम लैंड और एसडीएम को मामले में जमीनों का फिजिकल वैरिफिकेशन करने के डायरेक्शन दिए हैं। कब्जों की जांच होगी। इसके बाद ही एनओसी जारी की जाएगी।