Kanpur News: सीटेट के चलते सिटी में चौतरफा जाम से परेशान हुए लोग
कानपुर (ब्यूरो)। ट्रैफिक जाम से कानपुराइट्स को संडे को भी राहत नहीं मिली। क्योंकि शहर में सीटेट एग्जाम के कारण हजारों की संख्या में कैंडिडेट निकले हुए थे। बड़ी संख्या में दूसरे शहरों से भी स्टूडेंट आए थे। एग्जाम शुरू होने से पहले और छूटने के बाद तो हालात काफी बदतर हो गए।
सडक़ों पर परीक्षार्थी ही परीक्षार्थी नजर आ रहे थे। जीटी रोड पर यूनिवर्सिटी तक व टाटमिल के पुराने पुल में घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पुलिस को भी हालात काबू करने में पसीने छूट गए। देर शाम तक सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी अड्डे के आसपास लोगों को घंटों जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। आसपास के डिस्ट्रिक्ट से आएसंडे को सिटी के विभिन्न सेंटर्स पर दो शिफ्ट में सीटेट परीक्षा आयोजित की गई थी। आसपास के शहरों से आने वाले अभ्यर्थियों का सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए था। संडे सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जाम दोपहर तक चला। जैसे ही पहली पाली की परीक्षा छूटी तो हजारों की संख्या में अभ्यर्थी निकले जिससे ट्रैफिक यवस्था ध्वस्त हो गई।
जीटी रोड पर आईआईटी से लेकर यूनिवर्सिटी तक वाहनों की कतारें लग गर्ई। एक साथ इतने लोगों को सवारियां भी नहीं मिलीं। जाम से बचने के लिये कुछ वाहनसवार रांन्ग साइड से निकलने लगे तो स्थिति और बिगड़ गई।